इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Supra Formula Car Race 2024 : करोड़ों के फॉर्मूला-1 की जगह महज 6.5 लाख में तैयार हुई कार, इंदौर की टीम सुप्रा रेसिंग कॉम्पिटिशन में लेगी हिस्सा

इंदौर के SGSITS कॉलेज के छात्रों की टीम नोएडा में 02 से 05 अक्टूबर तक होने वाली सुप्रा फॉर्मूला कार रेसिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेगी। यह प्रतियोगिता नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल ट्रैक पर आयोजित की जाएगी। इसमें 50 से अधिक टीमें शामिल होंगी। SGSITS छात्रों की खास बात यह है कि जहां फॉर्मूला रेसिंग कार को तैयार करने में करोड़ों रुपए खर्च होते हैं, वहीं इंदौर की टीम ने इसके लिए महज 6.5 लाख रुपए खर्च किए हैं।

MP से दो टीमें का चयनित

सुप्रा फॉर्मूला कार रेसिंग कॉम्पिटिशन में मध्य प्रदेश से दो टीमों का चयन हुआ है, जिसमें इंदौर और भोपाल की टीमें शामिल हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन सोसाइटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियर्स और विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा किया जा रहा है।

क्या है कार की खासियत

श्री गोविन्दराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस टीम के कैप्टन हर्ष चौरागड़े ने बताया कि इस कार में इलेक्ट्रॉनिक गियर शिफ्टर्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे रेस के दौरान ड्राइवर को बार-बार स्टीयरिंग से हाथ हटाकर मैन्युअल गियर बदलने की जरूरत नहीं होगी। स्टीयरिंग पर लगे बटन की मदद से ही गियर को ऊपर या नीचे शिफ्ट किया जा सकेगा। इससे ड्राइवर का ध्यान पूरी तरह से रेस पर ही रहेगा। हर्ष ने यह भी बताया कि कार के लिए 11 लाख रुपए का बजट अलॉट हुआ था, लेकिन हमने इसे महज 6.5 लाख रुपए में ही तैयार कर दिया।

130 से 140 किमी प्रति घंटे तक होगी रफ्तार

SGSITS कॉलेज के प्रोफेसर और टीम के मेंटर सचिन बलसारा ने बताया कि कार में होसियर के टायर और रिम्स के साथ ही व्हील वुड के मास्टर सिलेंडर अमेरिका से मंगाए गए हैं। इसके साथ ही कार में केटीएम 390 इंजन लगाया गया है, जो 130 से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार देने में सक्षम है।

कार का सक्सेसफुल ट्रायल पहले ही ने-ट्रैक्स पर किया जा चुका है। ट्रायल के दौरान कुछ छोटी खामियां नजर आई थी, जिन्हें फौरन ठीक कर लिया गया। इस फॉर्मूला कार में कई विशेष तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। कार के कई महत्वपूर्ण हिस्से जैसे अप राइड, हब, रोल केस और ऐग्जॉस्ट कॉलेज के ही लैब में ही बनाए गए हैं।

20 छात्रों की टीम में 4 लड़कियां भी शामिल

टीम के 20 छात्रों ने मिलकर इस कार को तैयार किया है, जिनमें फर्स्ट ईयर से लेकर फाइनल ईयर के छात्र शामिल हैं। खास बात यह है कि इस टीम में 4 लड़कियां भी शामिल रहीं। नोएडा में होने वाली इस प्रतियोगिता में SGSITS की यह टीम अपनी प्रेजेंटेशन, टेक्निकल इंस्पेक्शन, एक्सलरेशन टेस्ट और एंड्यूरेंस टेस्ट में अपनी कार को दौड़ाएगी।

ये भी पढ़ें- एमपी व्यापमं घोटाला, 45 परिवहन आरक्षकों को नियुक्ति के 12 वर्ष बाद नौकरी से किया बाहर

संबंधित खबरें...

Back to top button