
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर अभियान का आगाज कर दिया है। उन्होंने सायरन बजाकर इस अभियान का शुभारंभ किया। बता दें कि इस अभियान का नाम ‘सुपर क्लीन संडे’ रखा गया है। माना जा रहा है कि करीब एक सैकड़ा सफाई टीम शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह पड़ा कचरा समेटेगी।

सभी नागरिकों से किया ये निवेदन
प्रदेश में दतिया को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन के पायदान पर लाने के लिए गृह मंत्री ने गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर सुपर क्लीन संडे अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि दतिया के प्रिय नागरिकों से विनम्र आग्रह है कि आप सभी इसमें जिम्मेदारी से योगदान देकर अभियान को सार्थक बनाएं।