
जबलपुर। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना की पहल पर पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों के 6 से 16 साल तक के बच्चों के लिए उंमग समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा पुलिस लाईन किया गया।
उंमग समर कैंप में ये है शामिल
पुलिस परिवार के बच्चों को इस कैंप में अनुभवी प्रशिक्षकों के द्वारा नृत्य, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, मेंहदी, बेैटमिंटन, टेबिल टैनिस, अर्चरी, स्कैटिंग, हार्स राईडिंग, बाक्सिंग आदि का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।
खेलों के ये है प्रशिक्षक
इस समर कैंप उमंग में बच्चों को नृत्य, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, मेंहदी, बेैटमिंटन, टेबिल टैनिस, अर्चरी, स्कैटिंग, हार्स राईडिंग, बाक्सिंग का प्रशिक्षण सुश्री मधु शुक्ला, श्रीमती पुष्पा फिलिप, श्री अक्षय पिल्लई, परमजीत सिंह आदि के द्वारा दिया जावेगा।
इन अधिकारियों का था मार्गदर्शन
इस समर कैंप में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक आर.आर.सिंह परिहार
सीएसपी श्रीमती प्रियंका शुक्ला, सीएसपी संजय अग्रवाल, सीएसपी समर वर्मा, सीएसपी प्रदीप कुमार शेंडे एव सीएसपी शिवेश सिंह बघेल, एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी शहर सहित 150 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं पुलिस परिवार के लगभग 350 बच्चे उपस्थित रहे।