ताजा खबरराष्ट्रीय

राहुल गांधी इस दिन होंगे कोर्ट में पेश, सुल्तानपुर MP-MLA कोर्ट ने अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में किया तलब

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में सांसद-विधायक अदालत (MP-MLA कोर्ट) ने BJP के नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान मामले में कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को अगली सुनवाई में व्यक्तिगत तौर पर हाजिर होने का आदेश बुधवार को जारी किया। मानहानि के इस मामले में राहुल गांधी बीते 20 फरवरी से जमानत पर चल रहे हैं। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 2 जुलाई की निर्धारित की है। यह मामला भाजपा के स्थानीय नेता विजय मिश्रा की ओर से दर्ज कराया गया है।

कोर्ट ने निरस्त किया प्रार्थना-पत्र

अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने बुधवार को बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र के घरहाकला डिहवा निवासी राम प्रताप ने एक प्रार्थना पत्र दाखिल कर पक्षकार बनाए जाने की मांग की थी। इस मामले में आज सुनवाई हुई, जिसमें दलील की गई कि राम प्रताप न तो इस मामले में पीड़ित हैं और न ही इस मामले से उनका कोई लेना-देना है। पांडेय ने बताया कि इस पर अदालत ने राम प्रताप के प्रार्थना-पत्र को निरस्त किया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अगली सुनवाई के दौरान व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने का निर्देश दिया। राहुल गांधी की ओर से पेश अधिवक्‍ता काशी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि मामले की अगली सुनवाई 2 जुलाई को होगी।

कर्नाटक चुनाव के दौरान की थी टिप्पणी

दरअसल, राहुल गांधी ने अमित शाह के खिलाफ 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद भाजपा के स्थानीय नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया था। इस मामले में राहुल गांधी बीते फरवरी माह में सुल्तानपुर के दीवानी कोर्ट पहुंचे थे और अपनी जमानत करवा ली थी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, ED के बाद CBI ने किया गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button