ताजा खबरराष्ट्रीय

कैदियों को 5 करोड़ दान करना चाहता है सुकेश चंद्रशेखर, जेल के डीजी को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली। 200 करोड़ की ठगी के केस में मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र लिखकर महादान करने की पेशकश की है। सुकेश ने बुधवार को जेल के डायरेक्टर जनरल को एक चिट्‌ठी लिखी। जिसमें उसने कहा कि, 25 मार्च को अपने जन्मदिन के दिन कैदियों और उनके परिवार के कल्याण के लिए 5.11 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट देने की परमिशन मांगी है।

सुकेश ने कहा- यह मेरे बर्थडे का बेस्ट तोहफा होगा

सुकेश ने पत्र में लिखा कि, वह अपने जन्मदिन के अवसर पर (25 मार्च) 5 करोड़ 11 लाख रुपए की मदद उन साथी कैदियों को देना चाहता है जो अपनी जमानत राशि भरने में सक्षम नहीं हैं। उसने लिखा कि, मैं 2017 से इस जेल में हूं। जेल के मेरे ऐसे कई साथी कैदी हैं जिनके घरवाले उनकी जमानत राशि भरने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे में मैं उनके लिए बेल बॉन्ड भरना चाहता हूं। 25 मार्च को मेरा जन्मदिन है और अगर इसे एक्सेप्ट किया जाता है तो ये मेरे लिए सबसे अच्छा तोहफा होगा।

केस दूसरे जज को ट्रांसफर करने की मांग की थी

सुकेश ने अपना केस दूसरे जज को ट्रांसफर करने के लिए 17 मार्च को याचिका लगाई थी। उसने जज पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था। हालांकि, पटियाला हाउस कोर्ट ने सुकेश की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार दिया। इसके साथ ही कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि, आरोपी के पास प्रिसाइडिंग ऑफिसर पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। कोर्ट ने सुकेश की ज्यूडिशियल कस्टडी भी 31 मार्च तक बढ़ा दी।

सुकेश पर हैं यह आरोप

प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से सुकेश चंद्रशेखर, उसकी पत्नी अभिनेत्री लीना मारिया पॉल और अन्य छह लोगों के खिलाफ 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दायर की गई थी। जिसके बाद एक के बाद एक कई नए खुलासे हो रहे हैं। जैकलीन और नोरा समेत इस मामले में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम सामने आ रहे हैं।

दरअसल, सुकेश ने रैनबैक्सी के पूर्व फाउंडर को जेल से बाहर निकालने का झांसा देकर उनके परिवार से 200 करोड़ रुपए की ठगी की है। यह सब उसने जेल में रहते हुए ही किया। कहा जा रहा है कि यही पैसा वह फिल्मी कलाकारों पर लुटा रहा था। दावा है कि इस लालच में चाहत खन्ना, नेहा कपूर और नोरा फतेही ने सुकेश से तिहाड़ जेल में कई बार मुलाकात की थी। ED ने 24 अगस्त को चेन्नई में सुकेश का सी-फेसिंग बंगला सीज कर लिया था। बंगले से 82.5 लाख रुपए, 2 किलो सोना और 12 से ज्यादा लग्जरी कारें जब्त की गई थीं।

ठग सुकेश ने जैकलीन को दिए थे करोड़ों के गिफ्ट्स

जानकारी के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपए के कीमती गिफ्ट्स दिए थे। ऐसा भी बताया गया है कि सुकेश ने जैकलीन के फैमिली मेंबर्स को भी महंगे तोहफे दिए थे। परिवार को दिए गए तोहफों में कार, महंगे सामान के अलावा 1.32 करोड़ और 15 लाख के फंड्स भी शामिल थे। पहले ऐसा बताया गया था कि ठग सुकेश ने दिल्ली की जेल में बंद रहते हुए एक महिला से 215 करोड़ रुपए ठगे थे। इसके बाद सुकेश ने जैकलीन को उन्हीं जबरन वसूली के पैसों से करोड़ों के महंगे तोहफे दिए थे। गिफ्ट्स में डायमंड, जूलरी, 52 लाख का घोड़ा समेत कई दूसरे महंगे तोहफे भी शामिल थे। बताया गया था कि सुकेश ने ये सारा पैसा लोगों को ठग कर कमाया था।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button