भोपालमध्य प्रदेश

MP के नए DGP बने सुधीर सक्सेना, गृह विभाग ने आदेश किया जारी; कल गृह मंत्री ने लगाई थी नाम पर मुहर

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को वरिष्ठ IPS अधिकारी सुधीर कुमार सक्सेना के नाम पर मुहर लगा दी थी। वहीं इस संबंध में गृह विभाग ने औपचारिकता पूरी करते हुए आज आदेश जारी कर दिया है।

4 मार्च को करेंगे पदभार ग्रहण

नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 4 मार्च को सुधीर सक्सेना भोपाल में पदभार ग्रहण करेंगे। वहीं उनका कार्यकाल नवंबर 2024 तक रहेगा। इसके साथ ही 2023 का विधानसभा चुनाव करवाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सुधीर सक्सेना के पास होगी। बता दें कि ये अपॉइंटमेंट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था और लंबे समय से नामों पर कयास लग रहे थे, जो अब फाइनल हो गया।

कौन हैं नए DGP ?

मध्यप्रदेश के अगले पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना होंगे। वे 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं। ग्वालियर निवासी सुधीर सक्सेना मुख्यमंत्री के ओएसडी और जबलपुर सहित कई जिलों के एसपी रह चुके हैं।

  • 2012 से 2014 तक मप्र के सीएम के ओएसडी थे
  • 2014 से 2016 तक इंटेलिजेंस चीफ भी रहे हैं
  • 1992 से 2000 तक रायगढ़, छिंदवाड़ा, रतलाम और जबलपुर जिले में एसपी पद पर भी रह चुके हैं
  • एसपी राजगढ़, छिंदवाड़ा, रतलाम, जबलपुर रहे
  • जबलपुर सीएसपी, एसडीओपी श्योपुर, एडिशनल एसपी सिटी जबलपुर, कमांडेंट छठवीं बटालियन एसएएफ रहे
  • एसएसपी रेडियो भोपाल रहे
  • डीआईजी अजाक पुलिस मुख्यालय, डीआईजी सीआईडी पुलिस मुख्यालय, डीआईजी सीबीआई रहे
  • आईजी सेक्रेटरी मध्यप्रदेश भवन दिल्ली रहे
  • आईजी इंटेलीजेंस पुलिस मुख्यालय रहे
  • एडिशनल डीजी सीआईएसफ दिल्ली रहे
  • स्पेशल डीजी सीआईएसफ दिल्ली रहे

ये भी पढ़ें : रेत माफियाओं पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, खनन में जुटी पनडुब्बी को आग के हवाले किया

संबंधित खबरें...

Back to top button