
भोपाल। राजधानी भोपाल में शनिवार को मौसम के तेवर एकाएक बदल गए। सुबह से गर्मी झेल रहे भोपाल के बाशिंदों को अरान्ह 3.45 बजे राहत मिली जब आसमान काले बादलों से घिर गया और तेज हवाओं और बादलों की गरज-चमक के बीच तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान बेहद छोटे आकार के ओले भी गिरे। तेज बारिश के चलते भोपाल का अधितकम तापमान तेजी से गिरा और दिन में लगभग 37 डिग्री तक पहुंच चुका पारा पांच डिग्री तक लुड़क गया।
#भोपाल दोपहर 3:45 बजे तेज #बारिश के साथ कई जगह हुई #ओलावृष्टि। सुबह से तेज धूप के बाद दोपहर बाद बारिश ने गर्मी से दी राहत।#MPWeatherUpdate #Rain #MPWeather #MPNews #PeoplesUpdate #HailStorm pic.twitter.com/2KkZWUgKyA
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 8, 2023
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी एसएन साहू के मुताबिक प्रदेश के कुछ इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश होगी। मौसम विभाग का आकलन है कि आने वाले दिनों में भोपाल के बाद जबलपुर, नर्मदापुरम, शहडोल, रीवा और सागर संभागों में इसी तरह की बारिश का दौर जारी रहेगा।
वीकेंड पर हुई बारिश के बाद तफरीह के लिए निकली पब्लिक
भोपाल में हुई झमाझम बारिश लगभग 20 मिनट तक चली। इस बारिश का असर ये हुआ कि वीकेंड के दौरान जो लोग गर्मी के कारण अपने घरों में सुस्सात रहे थे, वे बड़ी संख्या में घूमने के लिए बाहर निकले। तापमान गिरने के साथ ही शीतल हवा का लुत्फ उठाते हुए बड़ी तादाद में राजधानीवासी बोट क्लब और वीआईपी रोड पहुंचे और तालाब किनारे समय गुजारा । सेकंड सेटरडे के कारण अधिकांश सरकारी दफ्तरों में अवकाश था, जिसके चलते बारिश रुकते ही बड़ी संख्या में लोग भोपाल के अलग -अलग डेस्टिनेशन्स पर पहुंचे। हालांकि इसका असर रोड ट्रेफिक भी हुआ और वीआईपी रोड पर जाम खुलवाने में पुलिस को कड़ी मशक्तत भी करनी पड़ी।
ओले फिर बने चिंता का सबब
भोपाल के कई इलाकों में ओले गिरने के साथ ही पड़ोसी जिले विदिशा में भी कुछ इलाकों में मटर के आकार के ओले गिरने की जानकारी आई है। हालांकि ओले गिरने से अब खड़ी फसल को नुकसान नहीं होगा लेकिन जिन किसानों की फसल कटने के बाद खलिहान में पड़ी है, उन्हें नुकसान उठाना पड़ा सकता है।