अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

सूडान में कीट नियंत्रण हेलिकॉप्टर से टकराया वाहन, चार किसानों की मौत, 8 घायल

खार्तूम सूडान के पूर्वी प्रांत गेदारेफ में एक कीट नियंत्रण छिड़काव हेलिकॉप्टर रनवे पर एक वाहन से टकरा जाने से चार किसानों की मौत हो गई। गेदारेफ राज्य के कार्यवाहक कृषि मंत्री अम्मार सुलेमान ने सोमवार को शिन्हुआ को बताया कि यह घटना शुक्रवार को तब हुई, जब एक कीट नियंत्रण छिड़काव हेलिकॉप्टर कृषि क्षेत्र में उतर रहा था।

उसी दौरान, एक तीन पहिया वाहन (टुक-टुक) अचानक रनवे पर आ गया, जिससे उसकी हेलिकॉप्टर से टक्कर हो गई। इसमें सवार 15 लोगों में से चार लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गंभीर घायल को पड़ोसी राज्य के अस्पताल रेफर किया

गेदारेफ राज्य के कार्यवाहक कृषि मंत्री अम्मार सुलेमान ने कहा कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए पड़ोसी राज्य के कसाला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जो लोग हताहत हुए हैं, वे सभी एक वाहन में सवार थे। फिलहाल, गेदारेफ़ राज्य में तिल की फ़सल के साथ-साथ अन्य ग्रीष्मकालीन फसलों की कटाई शुरू हो गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button