
भोपाल। राज्य शासन ने देर रात 14 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। इस तबादले में अपर मुख्य सचिव, सचिव और अपर सचिव स्तर के अफसर स्थानांतरित किए गए हैं। जीएडी द्वारा जारी आदेश में ग्वालियर, रीवा और नर्मदापुरम संभाग में नए संभाग आयुक्त की पोस्टिंग की गई है। वहीं, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री डॉ. राजेश राजौरा का मुख्य सचिव बनना लगभग तय हो गया है। क्योंकि उनके वरिष्ठ आईएएस 1989 बैच के जेएन कांसोटिया और विनोद कुमार को मंत्रालय के बाहर पदस्थ किया गया है। हालांकि 89 बैच के ही आईएएस मो. सुलेमान मंत्रालय में पदस्थ हैं।