
इंदौर। भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा रहते हैं। वहीं शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर फायरब्रांड नेता सुब्रमण्यम स्वामी इंदौर पहुंचे। यहां रविंद्र नाट्य गृह ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपनी ही पार्टी की राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया।
नेपाल के PM मेरे मित्र हैं : स्वामी
सुब्रमण्यम स्वामी ने आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में मंदिर का उल्लंघन हो रहा है। हमारे साधु सन्यासियों की उपेक्षा की जा रही है तो मैं समझता हूं कि बीजेपी के लिए विधानसभा चुनाव काफी मुश्किल होगा। वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे है। नेपाल पीएम से मुलाकात नहीं होने पर उन्होंने काह कि वो मेरे मित्र हैं, उनसे यह सवाल पूछो।
#इंदौर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री और फायरब्रांड नेता #सुब्रमण्यम_स्वामी, #नेपाल के PM से मुलाकात न होने पर बोले, वो मेरे मित्र हैं, उनसे यह सवाल पूछो, MP के विधानसभा #चुनाव में #BJP की जीत को बताया काफी मुश्किल#MPNews #PeoplesUpdate @ChouhanShivraj #MadhyaPradesh @PM_nepal_… pic.twitter.com/ChXjHulKtw
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 2, 2023
प्रियंका गांधी को पीएम उम्मीदवार बनाने पर दी प्रतिक्रिया
वहीं 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का एक गुट प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने की बात कर रहा है। इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- यह कांग्रेस का निजी मसला है, यदि वह प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनाते है तो उन्हें अधिकार है। इससे ज्यादा क्या होगा। मैं इसको इनकार कैसे कर सकता हूं। यह तो उनका निजी मामला है, उनकी मर्जी है। लेकिन, चुनाव के बाद उन्हें पता चलेगा और फिर कांग्रेस होश में आएगी।