क्रिकेटखेल

IPL Auction 2022 : U19 स्टार राज बावा को मुंबई ने 2 करोड़ में खरीदा, कोलकाता को फाइनल में पहुंचाने वाले मॉर्गन रहे अनसोल्ड

आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन नीलामी में इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन को पंजाब ने 11.50 करोड़ रुपए में खरीदा। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स को पिछले साल फाइनल में पहुंचाने वाले इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयॉन मॉर्गन को खरीदार नहीं मिला।

राज बावा को पंजाब किंग्स ने खरीदा

20 लाख के बेस प्राइस वाले राज बावा को 2 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा। U19 वर्ल्ड कप के फाइनल में 5 विकेट लेने वाले बावा के लिए मुंबई, पंजाब और SRH ने बोली लगाई थी। वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने 9 विकेट लेने के अलावा 252 रन भी बनाए थे।

यश धुल को दिल्ली ने खरीदा

भारत को अंडर-19 विश्व कप 2022 का खिताब जिताने वाले कप्तान यश धुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा। यश धुल का विश्व कप में शानदार प्रदर्शन रहा था।

दूसरे दिन का सबसे ज्यादा बिकने वाला खिलाड़ी

दूसरे दिन इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन 10 से ज्यादा करोड़ में बिकने वाले पहले खिलाड़ी बने। उनको खरीदने के लिए पंजाब और हैदराबाद के बीच जबर्दस्त टक्कर देखने को मिली। आखिर में पंजाब ने बाजी मारते हुए लिविंगस्टोन को 11.50 करोड़ रुपए में खरीदा।

नीलामी के दूसरे दिन अनसोल्ड रहने वाले दिग्गज

नाम देश बेस प्राइस
डेविड मलान इंग्लैंड 1.50 करोड़ रुपये
मार्नश लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया एक करोड़ रुपये
इयॉन मॉर्गन इंग्लैंड 1.50 करोड़ रुपये
सौरभ तिवारी भारत 50 लाख रुपये
एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया 1.50 करोड़ रुपये
चेतेश्वर पुजारा भारत 50 लाख रुपये
जेम्स नीशम न्यूजीलैंड 1.50 करोड़ रुपये
क्रिस जॉर्डन इंग्लैंड दो करोड़ रुपये
ईशांत शर्मा भारत 1.5 करोड़ रुपये
लुंगी एंगिडी दक्षिण अफ्रीका 50 लाख रुपये
शेल्डन कॉटरेल वेस्टइंडीज 75 लाख रुपये
नाथन कूल्टर नाइल ऑस्ट्रेलिया दो करोड़ रुपये
तबरेज शम्मी दक्षिण अफ्रीका एक करोड़ रुपये
कर्ण शर्मा भारत 50 लाख रुपये
ईश सोढ़ी न्यूजीलैंड 50 लाख रुपये
पीयूष चावला भारत दो करोड़ रुपये

Ajinkya Rahane एक करोड़ में बिके

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजिंक्य रहाणे को 1 करोड़ में खरीदा।

दूसरे दिन की नीलामी से पहले हर टीम की स्थिति

पंजाब किंग्स

टीम: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, शाहरुख खान, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत ब्रार, जितेश शर्मा।
पर्स में बची राशि: 28.65 करोड़

मुंबई इंडियंस

टीम: रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, कीरोन पोलार्ड, बेसिल थंपी, मुरुगन अश्विन।
पर्स में बची राशि: 27.85 करोड़

चेन्नई सुपर किंग्स

टीमः ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जाडेजा, ड्वेन ब्रावो, मोईन अली, अंबाती रायुडू, तुषार देशपांडे, दीपक चाहर, केएम आसिफ।
पर्स में बची राशि: 20.45 करोड़

सनराइजर्स हैदराबाद

टीम: केन विलियमसन, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन, भुवनेश्वर कुमार, अब्दुल समद, टी नटराजन, प्रियम गर्ग, श्रेयस गोपाल, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, जगदीश सुचित, कार्तिक त्यागी।
पर्स में बची राशि: 20.15 करोड़

कोलकाता नाइट राइडर्स

टीम: वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, सुनील नारायण, पैट कमिंस, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसल, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन।
पर्स में बची राशि: 12.65 करोड़

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

टीम: फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, अनुज रावत।
पर्स में बची राशि: 9.25 करोड़

दिल्ली कैपिटल्स

टीम: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, मिचेल मार्श, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्टजे, मुस्तफिजुर रहमान, अश्विन हेब्बार, केएस भरत, कमलेश नागरकोटी, सरफराज खान।
पर्स में बची राशि: 16.50 करोड़

राजस्थान रॉयल्स

टीम: देवदत्त पडीक्कल, संजू सैमसन, जॉस बटलर, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, यशस्वी जायसवाल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, केसी करिअप्पा।
पर्स में बची राशि: 12.15 करोड़

लखनऊ सुपर जायंट्स

टीम: केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, मार्कस स्टॉयनिस, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, आवेश खान, क्रुणाल पंड्या, अंकित राजपूत।
पर्स में बची राशि: 6.90 करोड़

गुजरात टाइटंस

टीम: शुभमन गिल, जेसन रॉय, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्युसन, राशिद खान, नूर अहमद, आर साई किशोर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया।
पर्स में बची राशि: 18.85 करोड़

पहले दिन की नीलामी में क्या रहा खास

पहले दिन 97 खिलाड़ी नीलामी में शामिल हुए थे। इनमें 74 खिलाड़ी बिके, जबकि 23 खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला। इस नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे ईशान किशन को मुंबई ने 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा। वहीं, दीपक चाहर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा।

ये भी पढ़ें- IPL Auction 2022 :10 मार्की खिलाड़ियों की लगी बोली, श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा

आवेश सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी

आवेश खान आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने। उन्हें 10 करोड़ की कीमत पर लखनऊ की टीम ने खरीदा। कृष्णप्पा गौतम को पिछले साल ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपए में खरीदा था।

10 करोड़ से ज्यादा रकम पाने वाले खिलाड़ी

ईशान किशन- 15.25 करोड़ में मुंबई मे खरीदा
दीपक चाहर- 14 करोड़ में चेन्नई ने खरीदा
श्रेयस अय्यर- 12.25 करोड़ में कोलकाता ने खरीदा
शार्दुल ठाकुर- 10.75 करोड़ में दिल्ली ने खरीदा
वानिंदु हसरंगा- 10.75 करोड़ में बैंगलोर ने खरीदा
निकोलस पूरन- 10.75 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा
हर्षल पटेल- 10.75 करोड़ में बैंगलोर ने खरीदा

संबंधित खबरें...

Back to top button