राष्ट्रीय

IIT स्टूडेंट ने की खुदकुशी: मां के सामने 9वीं मंजिल से कूदा… इतनी जोर से गिरा कि जमीन पर गड्ढा हो गया

देश में कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध राजस्थान के कोटा में एक बार फिर पढ़ाई के तनाव में एक स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली। शुक्रवार दोपहर छात्र ने अपनी मां के सामने ही नवीं मंजिल से छलांग लगा दी। छात्र इतनी जोर से जमीन पर गिरा की मौके पर गड्ढा हो गया। यह घटना CCTV में कैद हो गई।

छात्र ने क्यों की खुदकुशी?

छात्र की मां ने बताया कि, उनका बेटा पढ़ाई को लेकर तनाव में था। उसने कोचिंग में टीचर से बात करने के लिए कहा था। मैंने टीचर को फोन लगाया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। मैंने उससे कहा कि मैं कोचिंग में जाकर बात करूंगी। इसी दौरान वो मेरे सामने एकदम से नीचे कूद गया। पुलिस ने बताया कि परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोलकाता का रहने वाला था छात्र

जानकारी के मुताबिक, 16 वर्षीय मृतक का नाम स्वर्णा था और वो कोलकाता का रहने वाला था। स्वर्णा एक साल से कोटा में रहकर 11वीं के साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। उसकी मां संगीता भी उसके साथ ही रहती थी। दोनों जवाहर नगर थाना क्षेत्र में राजीव गांधी नगर स्थित रिहायशी बिल्डिंग में 9वीं मंजिल पर रह रहे थे।

स्वर्णा 9वीं मंजिल से जहां गिरा, वहां जमीन में गड्ढा हो गया।

जहां गिरा… वहां गड्ढा हो गया

CCTV में कैद घटना में नजर आ रहा है कि स्वर्णा सिर और कोहनी के बल जमीन पर गिरा। जहां गिरा वहां जमीन में गड्‌ढा हो गया। सोसाइटी में काम करने वाले गौरव शर्मा ने बताया मैं गार्डन की तरफ से आ रहा था। उसी दौरान बच्चा नीचे गिरा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button