
ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार दोपहर ग्वालियर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पीसीसी चीफ कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के ग्वालियर-चंबल अंचल दौरे को लेकर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ जी तो सालों से हुंकार भरने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा- दिग्विजय सिंह जी और कमलनाथ जी दोनों का ग्वालियर-चंबल अंचल में स्वागत है, अतिथि देवो भव:, मैं तो मानता हूं कि जनता सब जानती है। सिंधिया ने देश व प्रदेशवासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी।
#ग्वालियर : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री #ज्योतिरादित्य_सिंधिया का एयरपोर्ट पर #बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा- #दिग्विजय_सिंह और #कमलनाथ का #ग्वालियर-चंबल अंचल में स्वागत है। अतिथि देवो भव: @digvijaya_28 @OfficeOfKNath @JM_Scindia pic.twitter.com/BJ7Ll2lKnO
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 5, 2023
ग्वालियर विकास के पथ पर अग्रसर हैं : सिंधिया
रविवार दोपहर को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे हैं। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर में रविदास जयंती पर कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही आरोग्यधाम हॉस्पिटल के कार्यक्रम में भाग लेना है। एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हैं। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण की आधारशिला खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे। हम नवीन ग्वालियर, आधुनिक ग्वालियर, एक ऐतिहासिक ग्वालियर उभर रहा है।
ग्वालियर में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह
बता दें कि रविवार को रविदास जयंती के कार्यक्रम में सिंधिया के धुर विरोधी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी ग्वालियर में हैं। दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की शुरुआत भाजपा और कांग्रेस ग्वालियर-चंबल अंचल से करने जा रहे हैं। इसलिए एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि वो तो सालों से हुंकार भरने के लिए कोशिश कर रहे हैं। दोनों (कमलनाथ और दिग्विजय सिंह) का ग्वालियर-चंबल अंचल में स्वागत है। बाकी जनता सब जानती है।
ये भी पढ़ें: MP में आज से भाजपा का चुनावी शंखनाद: प्रदेश में विकास यात्रा शुरू करेगी शिवराज सरकार, CM दिखाएंगे हरी झंडी
20 दिनों तक चलेगी विकास यात्रा
मध्य प्रदेश में आज (5 फरवरी) सुबह 10 बजे से शिवराज सरकार विकास यात्रा की शुरुआत करने जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भिंड में विकास यात्रा का शुभारंभ करेंगे। सीएम शिवराज ने विकास यात्रा की तैयारियों को लेकर 18 जनवरी को अपने निवास पर सभी मंत्रियों के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि 5 फरवरी से लेकर 25 फरवरी तक पूरे प्रदेश में हर विधानसभा में विकास यात्रा चलेगी। इस यात्रा में हितग्राहियों को लाभ, हितग्राहियों से चर्चा और संवाद होगा। जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक में भी मंत्रियों के दौरे होंगे। दौरे के दौरान विकास के लक्ष्यों का उद्देश्य पूरा हो और मंत्रीगण लौटने के बाद रिपोर्ट देंगे। जो काम पूरे हुए उनका लोकार्पण, जो शुरू करने हैं उनका शिलान्यास होगा।