ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पथ विक्रेता महासम्मेलन में CM शिवराज की बड़ी घोषणा, बिना ब्याज के मिलेगा 1 लाख तक का लोन, पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड का होगा गठन

भोपाल। राजधानी के लाल परेड मैदान में शनिवार को ‘पथ विक्रेता महासम्मेलन’ आयोजित किया गया। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि और मुख्यमंत्री स्वनिधि के हितग्राहियों को हित लाभ भी वितरित किया। साथ ही सीएम ने विक्रेताओं के स्टॉल पर पहुंचकर व्यंजनों का स्वाद लिया और चाय भी पी। वहीं महिला विक्रताओं के स्टॉल का निरीक्षण कर उनसे संवाद भी किया।

50 हजार का लोन लौटाने पर बढ़ेगी राशि

पथ विक्रेता महासम्मेलन के दौरान सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि हमने पथ विक्रेता योजना इसलिए बनाई, ताकि पथ विक्रेता भाई-बहन धीरे-धीरे कमाई बढ़ाकर अपनी दुकान बड़ी कर आगे बढ़ सकें। मैं आज ये फैसला कर रहा हूं कि पथ विक्रेता भाई-बहनों द्वारा 50 हजार का लोन बैंक को लौटाने पर उन्हें 1 लाख तक का लाने भी बना ब्याज के दिया जाएगा।

हॉकर्स कॉर्नर बनाए जाएंगे : सीएम

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि नगर निगमों और नगर पालिकाओं में हमने ये निर्देश दे दिए हैं कि अब कहीं भी छोटे दुकानदार से तहबाजारी वसूल नहीं की जाएगी। गांव और शहर में सड़क पर सामान बेचने वालों के पहचान पत्र बनाए जाएंगे। पथ विक्रेता बहनों-भाइयों के लिए अलग-अलग जगह चिन्हिंत कर हॉकर्स कॉर्नर बनाए जाएंगे। पथ विक्रेता कल्याण बोर्ड का गठन होगा। सीएम ने पथ विक्रेताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि कोई भी चिंता मत करना, तुम्हारे साथ शिवराज सिंह चौहान खड़ा है।

पथ विक्रेताओं से किया संवाद

कार्यक्रम में कुछ पथ विक्रेताओं ने शासन की योजनाओं से मिली वित्तीय मदद से कैसे अपना कारोबार खड़ा किया और आगे बढ़ाया, इसके बारे में अपने अनुभव और सफलता की कहानियां भी प्रदेश के अन्य पथ विक्रेताओं से साझा कीं। भोपाल की पथ विक्रेता प्रियंका जोशी ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत पहले मैंने 10 हजार रुपए का लोन लिया, फिर उसे भरकर 20 हजार रुपए का लोन लिया। उसके बाद अब 50 हजार रुपए का लोन मुझे मिला है। इससे मैं अपने व्यवसाय को अच्छे से आगे बढ़ा रही हूं। एक और हितग्राही हितग्राही पिंटू विश्वकर्मा ने बताया कि शासकीय योजना से सहायता मिलने पर किस तरह उन्होंने अपने व्यवसाय का विस्तार किया।

https://twitter.com/psamachar1/status/1705539497964822681

सीएम ने व्यंजनों का लिया स्वाद

सीएम शिवराज चौहान ने सम्मेलन में पथ-विक्रेताओं द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया। उन्होंने पथ विक्रेताओं से बातचीत करते हुए उनका हालचाल जाना। इस दौरान सीएम ने पथ विक्रेताओं के स्टाल पर पहुंचकर विविध व्यंजनों का स्वाद लिया और चाय भी पी। साथ ही महिला विक्रताओं के स्टॉल का निरीक्षण कर उनसे संवाद किया।

60 हजार हितग्राहियों को वितरित किया हित लाभ

पथ विक्रेता महासम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री स्वनिधि और मुख्यमंत्री स्वनिधि के हितग्राहियों को हित लाभ का वितरित किया। प्रदेश के लगभग 60 हजार शहरी एवं ग्रामीण हितग्राहियों को 95 करोड़ रुपए का ऋण वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने कुछ हितग्राहियों को प्रतीकात्मक चेक भी सौंपे। वहीं पीएम स्वनिधि और मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में अब तक 12 लाख 33 हजार पथ विक्रेताओं को एक हजार 574 करोड़ रुपए से अधिक की ऋण सहायता दी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें- मंदसौर में बारिश का कहर… कृषि मंडी में रखा लहसुन बहा, किसानों को बड़ा नुकसान; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button