भोपाल। रातीबड़ के मेडोरा गांव में रिटायर्ड मुख्य सचिव अवनि वैश्य के फार्म हाउस पर बदमाशों ने धावा बोला है। यहां से बदमाश सोने और चांदी के जेवर समेत 300 यूएस डॉलर विदेशी करंसी चोरी कर ले गए। घटना के वक्त वैश्य परिवार के साथ भोपाल स्थित आवास आए थे। जब वे वापस लौटे, तब घटना का पता चल सका। पुलिस ने फार्म हाउस के चौकीदार की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया। चोरी गए माल की कीमत 90 हजार रुपए दर्ज की गई है।
रातीबड़ थाना के टीआई सुदेश तिवारी ने बताया कि महुआ फार्म के नाम से मेडोरा में सेवानिवृत्त मुख्य सचिव अवनि वैश्य का फार्म हाउस है। यहां वे पत्नी, बेटे और उनके परिवार के साथ रहते हैं। फार्म हाउस की चौकीदारी दयाराम मर्सकोले (40 साल) करता है। उसने थाने में शिकायत कर बताया कि रविवार रात करीब 8 बजे रिटायर्ड मुख्य सचिव अवनि वैश्य परिवार के साथ काम से 3 घंटे के लिए भोपाल गए थे। वह थोड़ी देर के लिए अपने सर्वेंट क्वाटर में चला गया था। रात करीब 11 बजे के बाद जब वैश्य परिवार के साथ लौटे तो उन्होंने देखा कि घर की किचिन की खिड़की का कुंदा टूटा था।
वापस घर लौटे तो घर से नकदी, जेवर और सामान गायब मिला
बाद में अंदर जाकर देखा तो सीढ़ियों पर कुछ ज्वेलरी का सामान बिखरा पड़ा था। परिवार के बेडरूम से वैश्य का पासपोर्ट और उनकी पत्नी अंशु वैश्य का पासपोर्ट, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड गायब थे। बेडरूम की अलमारी का दरवाजा खुला था। उनकी अलमारी से सोने के दो नेकलेस पुराने, सोने की चार चूड़ियां पुरानी और एक बड़ा सोने का कड़ा पुराना, एक जोड़ी कान के झुमके, चांदी का बच्चे का झुनझुना और विदेशी करंसी करीब 300 यूएस डॉलर और पाउंड के साथ लाल रंग का पैर पोछने का पैरदान भी गायब था।
किचिन का कुंदा तोड़कर अंदर घुसा बदमाश
वैश्य परिवार को आशंका है कि बदमाश किचिन की खिड़की का कुंदा तोड़कर अंदर आया और घर का कीमती सामान समेटकर भाग गया। पुलिस ने मामले में चार टीमें गठित कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।