ताजा खबरव्यापार जगत

शेयर बाजार में तेजी : Sensex 2000 तो Nifty 600 अंक चढ़ा, सेंसेक्स ने 76,738 और निफ्टी ने 23,338 हाई बनाया; डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे मजबूत

बिजनेस डेस्क। लोकसभा चुनाव के परिणाम से एक दिन पहले सोमवार को शेयर बाजार ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 2000 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 76,738 पहुंचा है। निफ्टी ने भी 23,338 हाई बनाया है। इससे पहले प्री ओपनिंग के दौरान सेसेंक्स ने 2600 अंक से ऊपर की छलांग लगाई। वहीं, निफ्टी भी 800 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ खुला। ये बीते 2 साल की शेयर बाजार की सबसे बड़ी बढ़त है। इससे पहले 30 अगस्त 2022 को सेंसेक्स में 1500 अंक (2.70%) से ज्यादा की तेजी रही थी।

Sensex-Nifty का ऑल टाइम हाई लेवल

शेयर बाजार के सोमवार को ओपन होने के साथ ही Sensex और Nifty ने प्री-ओपन की तेजी को जारी रखते हुए नया शिखर छू लिया। सुबह 9.15 बजे पर सेंसेक्स 2050 अंक उछलकर 76018 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी ने भी 630 अंकों की छलांग लगाई।

एग्जिट पोल के बाद जैसा कि उम्मीद जताई जा रही थी। बीएसई के सेंसेक्स ने 76,738.89 का नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया, जबकि निफ्टी भी 23,338.70 के नए शिखर पर पहुंच गया।

डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे मजबूत

डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे मजबूत हुआ है। पहले अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.42 रुपए प्रति डॉलर पर था। अब डॉलर के मुकाबले रुपया 83 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया है।

Adani के सभी शेयरों में तेजी

सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान अरबपति गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की शेयर बाजार में लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली। अडानी एंटरप्राइजेज से लेकर अडानी पोर्ट तक सभी शेयर बढ़ोतरी के साथ खुले। ग्रुप के सभी शेयरों में करीब 15 फीसदी तक की तेजी आई है।

  • Adani Enterprises Share 7 फीसदी चढ़कर 3,644 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।
  • Adani Power Share 15 फीसदी चढ़कर 860 रुपए के ऊपर पहुंच गया।
  • Adani Total Gas के शेयर 7 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1,113 रुपए प्रति शेयर पर थे।
  • अडानी विल्मेर के शेयर 3.25 फीसदी ऊछलकर 367 रुपए प्रति शेयर पर थे।
  • अडानी पोर्ट के स्टॉक 9 फीसदी चढ़े और 1560 रुपए पर थे।
  • अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 7 फीसदी चढ़कर 1200 रुपए पर कारोबार कर रहे थे।

एग्जिट पोल में भाजपा की जीत के अनुमान का असर

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग सरकार की जीत के अनुमान के बीच घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को शुरुआती कारोबार में करीब चार प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने-अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। कई ‘एग्जिट पोल’ में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत मिलने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अनुमान लगाया गया है। लोकसभ चुनाव के परिणाम चार जून को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Amazon के 50 मिलियन शेयर बेचेंगे जेफ बेजोस, कुल स्टॉक की वैल्यू जानकर हैरान रह जाएंगे आप

संबंधित खबरें...

Back to top button