व्यापार जगत

Corona Virus की दहशत के बीच शेयर मार्केट, 600 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन स्टॉक मार्केट हरे निशान पर खुला, लेकिन ये तेजी ज्यादा देर जारी नहीं रह सकी। सेंसेक्स 61000 अंकों के नीचे जा लुढ़का तो निफ्टी 18,200 के नीचे जा फिसला। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 635 अंकों की गिरावट के साथ 61,067 पर बंद हुआ तो एनएसई का निफ्टी 186 अंकों की गिरावट के साथ 18,199 अंकों पर बंद हुआ है।

कोरोना के डर से शुरुआती तेजी गायब

स्टॉक मार्केट बुधवार को हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स लगभग 290 अंकों की तेजी के साथ 61992 के लेवल पर, जबकि निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 18435 के लेवल पर खुला। इसके साथ ही बैंक निफ्टी में 166 अंकों की तेजी के साथ 43525 पर कारोबार की शुरुआत हुई थी। लेकिन, दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ने का असर निवेशकों के सेंटिमेंट पर पड़ा और शेयर बाजार में गिरावट शुरू हो गई।

कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 635.05 अंक या 1.03% फिसलकर 61,067.24 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई के निफ्टी में भी जोरदार गिरावट आई और यह 179.70 अंक या 0.98% टूटकर 18,205.60 के स्तर पर बंद हुआ।

टॉप 5 गेनर्स में 4 स्टॉक फार्मा के

निफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो पहले 4 स्टॉक फार्मा सेक्टर के ही थी। इनमें डिवीज लैब (Divis Labs) 4.99 प्रतिशत, अपोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospital) 3.69 फीसदी, सिप्ला (Cipla) 3.38 फीसदी, सन फार्मा (Sun Pharma) 1.75 बढ़कर बंद हुए हैं।

निवेशकों का बड़ा नुकसान

शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते निवेशकों को 4.60 लाख करोड़ रुपए का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बीएसई में लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप 282.84 लाख करोड़ रुपये रहा जो मंगलवार को 287.43 लाख करोड़ रुपये रहा था।

चीन में कोविड के बढ़ते मामलों से बाजार में चिंता बढ़ी

एलकेपी सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड एस. रंगनाथन ने कहा- बेंचमार्क इंडेक्स चीन और अन्य जगहों पर कोविड के बढ़ते मामलों से डर के कारण फिर से लुढ़क गए, लेकिन आज की गिरावट प्रतिभागियों के लिए अधिक ध्यान देने वाले रहे क्योंकि स्क्रीन पर लाल रंग पैथोलॉजी लैब्स, अस्पतालों और कोविड से संबंधित दवाओं में शामिल फार्मा काउंटरों को छोड़कर सभी जगह छा गए। हेल्थकेयर और आईटी इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स लाल रंग में बंद हुए। बेंचमार्क इंडेक्स हरे रंग में खुलने के बावजूद दोपहर के कारोबार में एक प्रतिशत से अधिक टूट गए। इससे पहले विकसित देशों के बाजारों में हरे निशान पर कारोबार हुआ था।

संबंधित खबरें...

Back to top button