इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

स्टील कारोबारी से चाकू की नोक पर लूट की कोशिश, बदमाशों से भिड़ गए व्यापारी और बैग छीन वापस ले आए, देखें VIDEO

इंदौर। शनिवार देर शाम एमजी रोड थाना क्षेत्र के स्टील कारोबारी से लूट की वारदात के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। जिसमें गाड़ी से पीछा कर रहे दो बदमाशों ने व्यापारी से बैग छीनने की कोशिश की। व्यापारी और बदमाशों के बीच हाथापाई भी हुई। व्यापारी ने बदमाशों से बैग वापस छीना और बदमाश इस दौरान भागते नजर आए।

इस प्रकार है घटनाक्रम

जानकारी के अनुसार, सेवंतीलाल सोनी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा लूट की कोशिश का मामला शनिवार देर रात को दर्ज किया गया। फरियादी ने बताया कि वह शिवाजी मार्केट में स्टील का व्यापार करते हैं। देर रात 9:00 बजे के करीब वह जब अपने घर लौट रहे थे तो दो पहिया वाहन पर पीछे से आए दो बदमाशों ने पहले उनसे बैग छीनने की कोशिश की। उनके गर्दन पर चाकू भी रखा।

झूमा-झटकी के बाद बदमाशों ने व्यापारी से बैग भी छीन लिया और गाड़ी पर भागे, लेकिन व्यापारी ने अपनी हिम्मत नहीं हारी और बदमाशों से दो-दो हाथ करते रहे कुछ देर बाद अपना बैग वापस छीन कर ले आए। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें यह पूरा मामला साफ दिखाई दे रहा है। जानकारी के बाद थाने के स्टाफ द्वारा फुटेज के आधार पर आरोपियों को खोजा जा रहा है।

बदमाशों की तलाश कर रही पुलिस

घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाश व्यापारी का पीछा कर रहे थे। जैसे ही व्यापारी घर पर रुके एक बदमाश गाड़ी से उतरा और बैग छीनने की कोशिश करने लगा। व्यापारी ने हिम्मत से दोनों से हाथापाई की और अपना बैग वापस लेकर आए। घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी, जहां पर फुटेज के आधार पर बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है।

65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ चेन स्नेचिंग

इंदौर। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 65 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला के साथ चेन लूट की वारदात सामने आई है। आरोपी बेखौफ होकर महिला के पास आते हैं और कटर की सहायता से चेन काटकर भागने का प्रयास करते हैं। घटना के वक्त बुजुर्ग महिला मंदिर में दर्शन करने के लिए गई हुई थी। वहीं पर एक अज्ञात आरोपी द्वारा उसके साथ चेन लूट की यह वारदात की गई। लेकिन, आरोपी चेन ले जा नहीं पाया। केवल चेन का एक टुकड़ा ही उसके हाथ में आया, जिसके बाद बुजुर्ग महिला घर पर आई, लेकिन परिवार वालों ने थाने पर किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई।

जानकारी के अनुसार, न्यू रानी बाग के समीप की यह घटना बताई जा रही है। शुक्रवार को 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला मीना शुक्ला मंदिर दर्शन करने गई थी। जहां एक अज्ञात आरोपी महिला के समीप आया और उसके गले से चेन काटकर लूटने का प्रयास किया। बुजुर्ग महिला के साथ यह घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है। लेकिन, परिवार द्वारा खाने पर किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: इंदौर : बेटे ने रची अपहरण की झूठी कहानी, पिता को भेजा मारपीट का वीडियो; पार्टी के लिए चाहिए थे पैसे

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button