ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

14 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार, भोपाल का एक भी नहीं

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने मप्र राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2023 के लिए शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। प्रदेश के 52 जिलों से केवल 14 प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों को राज्य स्तरीय सम्मान मिलेगा। भोपाल से एक भी शिक्षक इस सम्मान के योग्य नहीं मिला है।

मप्र राज्य स्तरीय पुरस्कार-2023 का आयोजन 5 सितंबर को आइकफ आश्रम, भोपाल में होगा। जिन शिक्षकों को सम्मान दिया जाएगा, उसमें 8 प्राथमिक, माध्यमिक और 6 उच्चतर माध्यमिक शिक्षक हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2022 प्राप्त दो शिक्षकों रायसेन से नीरज सक्सेना और शाजापुर से ओमप्रकाश पाटीदार को भी सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार के लिए प्रदेशभर से आए आवेदनों में से करीब 27 शिक्षकों का इंटरव्यू हुआ था।

लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संभागीय संयुक्त संचालक एवं संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को चयनित शिक्षकों की सूची के साथ दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार चयनित शिक्षकों एवं उनके परिजन को समारोह में भाग लेने के लिए 4 सितंबर को शाम तक आइकफ आश्रम पहुंचना है।

संबंधित खबरें...

Back to top button