ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, सीएम से की देवरी नपाध्यक्ष को हटाने की मांग

भाजपा विधायक के साथ 12 पार्षद इस्तीफा लेकर पहुंचे भोपाल

भोपाल। बुंदेलखंड के मुख्यालय सागर जिले में भाजपा नेताओं के बीच खींचतान और गुटबाजी एक बार सुर्खियों में है। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के बीच चल रही अनबन अभी दूर नहीं हो पाई । अब देवरी विधायक बृज बिहारी पटैरिया के साथ नगर पालिका के 12 पार्षदों ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलकर नपाध्यक्ष नेहा अलकेश जैन को हटाने को लेकर इस्तीफे की पेशकश कर दी है।

पार्षदों ने सागर विधायक शैलेंद्र जैन के खिलाफ शिकायत भी सीएम को सौंपी है। उनका आरोप है कि विधायक जैन नपाध्यक्ष को प्रश्रय दे रहे हैं। सीएम डॉ. यादव से मिलने के बाद ‘पीपुल्स समाचार’ से चर्चा करते हुए देवरी विधायक पटैरिया ने बताया कि देवरी नगर परिषद में 15 पार्षदों की परिषद है। उनमें से 12 पार्षदों ने अपनी शिकायत मुख्यमंत्री के सामने रख दी है।

पार्षदों ने रखी नपा अध्यक्ष के अधिकार छीनने की मांग

दोपहर में भाजपा मुख्यालय पहुंचे पटैरिया ने मीडिया से कहा कि सभी पार्षदों की अपनी-अपनी पीड़ा है। पार्टी फोरम पर ही अपनी बात रखेंगे। भोपाल इसलिए आए हैं ताकि पार्टी हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करे। उन्होंने बताया कि पार्षदों ने नपा अध्यक्ष के अधिकार छीनने की मांग रखी है। बोर्ड भंग करने से मैसेज गलत जाएगा। सीएम ने सभी को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव और अध्यक्ष को सौंपा पत्र

पटैरिया ने बताया कि सभी पार्षद और अन्य स्थानीय नेताओं ने भोपाल आकर नपा अध्यक्ष के खिलाफ अपनी शिकायतें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के सामने रख दी हैं। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने इन सभी लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दोनों नेताओं को मैंने भी अपनी तरफ से मामले की जानकारी दे दी है।

हस्तक्षेप करते हैं विधायक

पार्षद शशि पलया के पति पूर्व पार्षद उमेश पलिया सहित अन्य पार्षदों ने खुलकर नपा अध्यक्ष के भ्रष्टाचार और पैसों की हो रही बर्बादी के मामले गिनाए। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के साथ कांग्रेस के 2 पार्षद हैं बाकी सभी विरोध में है। सागर विधायक जैन यहां के मामलों में हस्तक्षेप करते हैं। पार्षदों ने यह भी कहा कि नपा अध्यक्ष नेहा जैन ने चुनाव के दौरान विधायक पटैरिया के खिलाफ काम किया था।

मेरा कोई लेना-देना नहीं

मेरा इस मामले से कोई सरोकार नहीं, मामले की जांच कराने में किसी को आपत्ति नहीं। देवरी नपा अध्यक्ष के खिलाफ जब कलेक्टर के सामने अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था तब मैंने इतना ही कहा था कि गलत परंपरा शुरू हो जाएगी। – शैलेंद्र जैन विधायक सागर

जांच का स्वागत करूंगी

पार्षदों के आरोप और शिकायतों की निष्पक्ष जांच का मैं स्वागत करूंगी। संगठन का हर निर्णय स्वीकार है। – नेहा अलकेश जैन नपाध्यक्ष

संबंधित खबरें...

Back to top button