अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

स्टारशिप ने लॉन्चिंग के 30 मिनट बाद खोया कंट्रोल, दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट 9वें टेस्ट में भी हुआ फेल

टैक्सास। SpaceX के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट स्टारशिप का नौवां उड़ान परीक्षण Test Flight असफल रहा। भारतीय समयानुसार मंगलवार सुबह 5 बजे टेक्सास के बोका चिका लॉन्चपैड से छोड़ा गया यह रॉकेट लॉन्च के करीब 30 मिनट बाद पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करते समय नियंत्रण खो बैठा और नष्ट हो गया। यह लगातार तीसरी बार है जब यह सुपर हेवी रॉकेट मिशन को पूरा नहीं कर पाया है।

क्या है स्टारशिप

स्टारशिप, SpaceX का दो भागों में बंटा एक रॉकेट सिस्टम है, जिसमें ऊपरी हिस्सा स्टारशिप स्पेसक्राफ्ट और निचला हिस्सा सुपर हेवी बूस्टर होता है। दोनों मिलकर इसे दुनिया का सबसे शक्तिशाली और पूरी तरह से रीयूजेबल रॉकेट बनाते हैं। इसकी कुल ऊंचाई 403 फीट है, यानी लगभग 40 मंजिला इमारत के बराबर।

रीएंट्री के दौरान खोया नियंत्रण

स्टारशिप की लॉन्चिंग सफल रही और वह निर्धारित ऊंचाई तक पहुंच गया। लेकिन पृथ्वी के वायुमंडल में दोबारा प्रवेश के दौरान उसने नियंत्रण खो दिया और अंतरिक्ष में ही नष्ट हो गया। विशेषज्ञों के मुताबिक, मेन टैंक में रिसाव के चलते दबाव में कमी आई, जिससे कोस्ट फेज और री-एंट्री फेज प्रभावित हुआ।

रॉकेट का निचला हिस्सा यानी सुपर हेवी बूस्टर अमेरिका की खाड़ी में हार्ड लैंडिंग के साथ उतरा। लैंडिंग के समय एक सेंटर इंजन को जानबूझकर बंद किया गया ताकि बैकअप इंजन की क्षमताओं का परीक्षण किया जा सके। खास बात यह रही कि इस बार सातवें टेस्ट में उपयोग किए गए बूस्टर का दोबारा इस्तेमाल किया गया।

मस्क बोले- पिछली उड़ानों से बेहतर प्रदर्शन

SpaceX के सीईओ एलन मस्क ने इस फ्लाइट को पिछली उड़ानों से बेहतर बताया। उन्होंने कहा, “स्टारशिप निर्धारित इंजन कटऑफ तक पहुंच गया, जो पिछले टेस्ट से बहुत आगे की बात है।”

उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अगली टेस्ट उड़ानें अब अधिक तेजी से होंगी। हर 3 से 4 हफ्ते में एक लॉन्च की योजना है।

क्यों जरूरी है स्टारशिप

स्टारशिप को चंद्रमा, मंगल और उससे आगे तक मानव मिशनों के लिए डिजाइन किया गया है। यह न केवल भारी पेलोड ले जाने में सक्षम है, बल्कि बार-बार उपयोग किया जा सकता है, जिससे अंतरिक्ष यात्रा की लागत में भारी कमी आएगी। नासा के आर्टेमिस मिशन में भी स्टारशिप की भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button