
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा-वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में हादसा हो गया। मंगला आरती के दौरान मंदिर में भगदड़ मच गई। दम घुटने से श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
50 से ज्यादा लोग बेहोश हो गए
मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव ने जानकारी दी है कि मथुरा के वृंदावन बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान मंदिर परिसर में काफी श्रद्धालू मौजूद थे। भीड़ के कारण लोगों की तबीयत बिगड़ी, जिसमें एक महिला और एक पुरुष श्रद्धालु की मृत्यु हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भीड़ इतनी ज्यादा थी कि करीब 50 से ज्यादा लोग मंगला आरती के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े।
मंगला आरती में उमड़ी भारी भीड़
कृष्ण जन्मोत्सव के बाद बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है भीड़ इतनी थी कि मंदिर में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। जिसके कारण मंदिर परिसर में मौजूद लोगों को सफोकेशन होने लगा, जिससे कई लोगों की तबीयत बिगड़ी।
ये भी पढ़ें- राजस्थान के पाली में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत; PM ने जताया शोक
वीआईपी को एंट्री देने का आरोप
मंदिर के सेवादारों का दावा है कि अधिकारियों ने वीआईपी के नाम पर अपना रुतबा दिखाया और परिजनों को विशेष सुविधाएं दीं। मंदिर के सेवादारों के मुताबिक, अधिकारियों के परिजन छत पर बनी बालकनी से दर्शन कर रहे थे। अधिकारियों ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए ऊपरी मंजिल के गेट बंद करा दिए। भीड़ का दबाव बढ़ने लगा जिसके कारण ये हादसा हुआ।
CM योगी ने मथुरा घटना पर शोक जताया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के बांके बिहारी मंदिर परिसर में हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम योगी ने दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने गृह विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों पर मंदिरों में भीड़ को देखते हुए और कड़े इंतजाम किए जाएं। जिससे किसी भी अनहोनी को रोका जा सके। ट्वीट में लिखा- मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। परमपिता दिवंगत आत्माओं को शांति व शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें।
#मथुरा के #बांके_बिहारी_मंदिर में मंगला आरती के दौरान जबरदस्त भीड़ थी, भीड़ में दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं, कई घायल हो गए। देखें वीडियो.. #MathuraTemple #HugeCrowed #SuffocatedToDeath #ViralVideo #PeoplesUpdate नोट – तस्वीरें विचलित कर सकती हैं। pic.twitter.com/cb5TIZZSm0
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 20, 2022