अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

गाजा के राफा में खाने के लिए मची भगदड़; 3 की मौत, 46 घायल और 7 लापता, इजराइली फायरिंग के बाद फैली अफरा-तफरी

राफा। इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच गाजा पट्टी में मानवीय संकट लगातार गंभीर होता जा रहा है। मंगलवार को गाजा के दक्षिणी शहर राफा में खाने के पैकेट लेने जुटी भीड़ के बीच भयानक भगदड़ मच गई, जिसमें 3 लोगों की मौत, 46 लोग घायल और 7 लापता बताए जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह भगदड़ तब शुरू हुई जब इजराइली सैनिकों ने हवा में गोलियां चलाईं। इस फायरिंग से दहशत फैली और हजारों की संख्या में मौजूद लोग एक-दूसरे को रौंदते हुए इधर-उधर भागने लगे।

इजराइली सेना ने कहा- चेतावनी के लिए फायरिंग की गई

इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि उनके सैनिकों ने केवल भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चेतावनी स्वरूप गोलियां चलाईं। उनका दावा है कि किसी पर सीधे निशाना नहीं साधा गया। हालांकि, स्थानीय प्रशासन और प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि यह फायरिंग जानबूझकर की गई, जिससे भगदड़ मची।

फूड सेंटर पर उमड़ी थी हजारों की भीड़

गाजा में राहत पहुंचाने के लिए फूड डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर खोले जा रहे हैं। मंगलवार को राफा शहर में एक ऐसे ही केंद्र पर खाना लेने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। इसी दौरान इजराइली सैनिकों की उपस्थिति में हवाई फायरिंग हुई, जिससे भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। गाजा के सरकारी मीडिया ऑफिस ने इसे एक जानबूझकर किया गया नरसंहार करार दिया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस पर तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है।

UN की जगह अमेरिकी एजेंसी बांटेगी खाना

अब गाजा में राहत वितरण का जिम्मा संयुक्त राष्ट्र (UN) के बजाय अमेरिकी एजेंसियों को सौंपा गया है। इजराइली सेना की निगरानी में गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन नामक संस्था यह वितरण कार्य कर रही है। GHF स्विट्जरलैंड में रजिस्टर्ड है और इसे पूर्व अमेरिकी मरीन जेक वुड्स संचालित करते हैं। GHF गाजा में 4 फूड डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर खोलने की तैयारी कर रहा है, जबकि UN के 400 केंद्र पहले से कार्यरत हैं। संयुक्त राष्ट्र ने साफ किया है कि वह GHF के साथ काम नहीं करेगा, क्योंकि यह एजेंसी निष्पक्ष नहीं मानी जा रही है। मानवाधिकार संगठनों ने भी GHF को लेकर चिंता जताई है, उनका कहना है कि यह व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मानकों का उल्लंघन है।

गाजा के 77% हिस्से पर इजराइल का कब्जा

गाजा में इजराइली सेना का अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय का दावा है कि इजराइल ने गाजा के 77% क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है।

500 से ज्यादा लोगों की मौत

पिछले एक हफ्ते में इजराइली हवाई हमलों में कम से कम 500 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। 24-25 मई को हुए हमलों में 182 लोगों की मौत हुई थी। 19 जनवरी 2025 को इजराइल ने सीजफायर तोड़ा था। उसके बाद से अब तक 2,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुई इजराइल-हमास जंग में 55,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें हजारों महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- भारत-पाक बॉर्डर पर फिर अलर्ट, पंजाब समेत चार राज्यों में कल मॉक ड्रिल, ऑपरेशन सिंदूर के दिन भी हुई थी

संबंधित खबरें...

Back to top button