
डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म RRR रिलीज होने से पहले ही चर्चा में आ गई है। साउथ निर्देशक एसएस राजामौली अपनी क्लासिक और मेगा बजट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में कुछ ही दिनों में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही फिल्म RRR उनकी अभी तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है।
‘RRR’ की स्टार कास्ट
राजामौली द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म ‘RRR’ में सभी बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्म में साउथ सुपरस्टार रामचरण, एक्टर जूनियर NTR लीड रोल में दिखाई देंगे, तो वहीं बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म से आलिया भट्ट और अजय देवगन दक्षिण भारतीय सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में हॉलीवुड एक्टर रे स्टीवेन्सन, ओलिविया मॉरेस और एलिसन डूडी भी मुख्य भूमिकाएं निभाते दिखाई देंगे।
राजामौली की ‘आरआरआर’ का बजट भी है शानदार
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘आरआरआर’ सबसे महंगी फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म पर तकरीबन 336 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं, साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इसमें स्टारकास्ट की फीस शामिल नहीं है। इसका मतलब है कि RRR को डायरेक्टर राजमौली ने अपनी फिल्म बाहुबली 2 के बजट से 100 करोड़ रुपए ज्यादा में बनाया है। फिल्म बाहुबली: द कन्क्लूजन को लगभग 250 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया था।
ये है ‘RRR’ की स्टार कास्ट फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म RRR के लिए जूनियर NTR और रामचरण को 45-45 करोड़ रुपए फीस मिली है। अजय देवगन कैमियो के रोल में दिखाई देंगे, इसके लिए उन्हें 25 करोड़ दिए गए हैं। वहीं आलिया भट्ट को फिल्म में सीता की भूमिका के लिए 9 करोड़ रुपए फीस मिली है। इसके अलावा फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजमौली ने फिल्म की कमाई में 30% हिस्सा लिया है।
इस दिन रिलीज होगी ‘RRR’
राजामौली की ‘RRR’ का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार है। पहले ही कोरोना की वजह से इसकी रिलीज को कई बार टाला जा चुका है, लेकिन अब यह फिल्म 25 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है।
ये भी पढ़ें- Bharti Singh ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर बोलीं- ‘आने वाले बेबी की मम्मी’