राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर; तीन दहशतगर्दों के छिपे होने की आशंका

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रहे एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। इस एनकाउंटर में एक जवान घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां 2 से 3 आतंकी अभी भी छिपे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है।

डोडा में आतंकी ठिकाना ध्वस्त

इससे पहले, शुक्रवार को आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए थे। डोडा जिले के गंदोह इलाके से सुरक्षाबलों ने एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल), एक यूबीजीएल ग्रेनेड, एक आरपीजी शेल, 25 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और दो यूबीजीएल बरामद किए थे।

गंदोह के जंगलों में सेना और पुलिस की टीम के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान खसोड़ी चांसर जंगल में आतंकियों का एक पुराना ठिकाना मिला। इसे जमीन के अंदर बनाया गया था। सुरक्षाबलों ने वहां से जंग लगे हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

उल्लेखनीय है कि, जिस क्षेत्र से हथियार एवं विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है वह पूर्व में घनघोर आतंकवाद प्रभावित इलाका रहा है। पुलिस का मानना है कि, जब डोडा जिले में आतंकवाद चरम पर था उसी दौरान यहां हथियार छिपाए गए होंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : लश्कर के 3 आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार

2 आतंकियों ने किया था आत्मसमर्पण

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि, सेना और पुलिस दोनों इस ऑपरेशन में साथ में मौजूद हैं। बता दें की बीते 24 जुलाई को भी कुलगाम के रामपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। वहीं कुछ दिन पूर्व आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में भर्ती हुए दो नवयुवकों से उनके माता-पिता द्वारा की गयी भावुक अपील के बाद उन्होंने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में सेना का ऑपरेशन, माता-पिता की भावुक अपील के बाद दो आतंकियों ने किया सरेंडर

घाटी से 23 जुलाई तक 118 आतंकियों का सफाया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी से लेकर 23 जुलाई तक घाटी में 118 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है। इनमें 32 विदेशी आतंकी भी शामिल हैं। आईजीपी कश्मीर के मुताबिक 118 आतंकियों में से 77 लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे, वहीं 26 आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे। साल 2021 में घाटी में 146 आतंकी और 41 आम नागरिक मारे गए थे। इस दौरान तीन सुरक्षाकर्मियों की भी जान गई थी।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button