अंतर्राष्ट्रीयखबरें ज़रा हटकेताजा खबर

श्रीलंका के विमान में चूहे का आतंक : 3 दिन तक नहीं भर पाई उड़ान, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका; लाहौर से कोलंबो जा रही थी फ्लाइट

इंटरनेशनल डेस्क। इन दिनों फ्लाइट्स से कई अजीबो-गरीब मामले सामने आ रहे हैं, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं। चाहे वह मौसम खराब होने के कारण फ्लाइट्स का लेट होना हो या फिर यात्रियों की परेशानियों का। कुछ दिन पहले फ्लाइट लेट होने के कारण क्रू मेंमबर्स के साथ मारपीट की कई खबरें सामने आई। लेकिन इस बार मामला कुछ हटके है। यहां श्रीलंका की सरकारी एयरलाइन की फ्लाइट में एक चूहे ने आतंक मचा दिया। जिससे यह फ्लाइट तीन दिनों तक उड़ान नहीं भर पाई। बता दें कि फ्लाइट पाकिस्तान के लाहौर से कोलंबो जा रही थी।

पैसेंजर ने देखा फ्लाइट में चूहा

मामला 22 फरवरी का बताया जा रहा है। गुरुवार को पाकिस्तानी शहर लाहौर से श्रीलंकन एयरलाइंस एयरबस A330 की उड़ान का आनंद लेते हुए चूहे को एक पैसेंजर ने देखा। जिससे यह सुनिश्चित करने के लिए विमान में उसकी खोज शुरू की गई कि कहीं इसने कुछ चबा तो नहीं लिया है।

rat in flight

सेलो टेप लगाकर की चूहे की घेराबंदी

फ्लाइट में चूहा मिलने की जानकारी के बाद क्रू मेंमबर्स ने उस लगेज बॉक्स की सेलो टेप से घेराबंदी कर दी ताकि फिलहाल के लिए उड़ान भर सकें। कुछ देर बाद फ्लाइट सुरक्षित तरीके से कोलंबो में लैंड हुई। एयरलाइन ने सावधानी के तौर पर उस हिस्से पर एक खास केमिकल स्प्रे भी छिड़का जहां चूहा मौजूद था।

3 दिन तक पकड़ में नहीं आया चूहा

फ्लाइट के लैंड होने के बाद चूहे की खोज शुरू की गई। हालांकि, वो तीन दिन तक पकड़ में नहीं आया। 25 फरवरी को आखिरकार उसे पकड़ लिया गया। एयरलाइन के एक अधिकारी ने इस मामले के बारे में कहा कि विमान को कोलंबो में तीन दिनों के लिए रोक दिया गया था। विमान ने अब उड़ानें फिर से शुरू कर दी हैं, लेकिन ग्राउंडिंग के कारण पूरे शेड्यूल पर असर पड़ा है।

ये भी पढ़ें – VIDEO : पाकिस्तान में महिला की ‘ड्रेस’ पर भड़क उठी भीड़, होटल में लोगों ने चारों ओर से घेरा; वायरल हो रहा वीडियो, जानें क्या है मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button