
स्पोर्ट्स डेस्क। हैदराबाद ने एक बार फिर पंजाब की टीम को आसानी से 6 विकेट से शिकस्त दे दी। हालांकि पंजाब ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए थे, लेकिन पंजाब के इस बड़े स्कोर को हैदराबाद ने आसानी के साथ चेज कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के शिल्पकार रहे अभिषेक शर्मा जिन्होंने महज 28 गेंदों पर 66 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
अभिषेक आउट होने से पहले अपनी टीम को जीत की राह दिखा गए। बची हुई कसर हेनरी क्लासेन ने पूरी कर दी। उन्होंने अपनी 42 रनों की पारी से टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। इसके अलावा राहुल त्रिपाठी और नितीश रेड्डी ने भी हैदराबाद के लिए उपयोगी पारियां खेलीं। टीम को जीत के लिए अंतिम ओवर में केवल 4 रनों की जरूरत थी, जिसे पहली गेंद पर ही चौका लगाकर हासिल कर लिया।
प्रभसिमरन की फिफ्टी से पंजाब ने बनाए 214 रन
इधर मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की ओपनिंग जोड़ी ने कमाल किया। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने महज 45 गेंद में 71 रन की पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट पर 214 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। प्रभसिमरन ने अपनी आक्रामक पारी में 7 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए अथर्व तायडे के साथ 55 गेंद में 97 और दूसरे विकेट के लिए रैली रूसो के साथ 32 गेंदों में 54 रनों की पार्टनरशिप भी की। हालांकि तायडे और रूसो दोनों अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गये।
तायडे ने 27 गेंद में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 46, तो रूसो ने 24 गेंद में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 49 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। कप्तान सैम कुरेन के इंग्लैंड लौटने के कारण टीम की कप्तानी कर रहे जितेश शर्मा ने आखिरी ओवरों में 15 गेंद में नाबाद 32 रन बनाकर टीम का स्कोर 214 तक पहुंचाया। सनराइजर्स के लिए टी नटराजन ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिए।