
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है, लेकिन भारतीय टीम को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में करारी हार झेलने के बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के पास बड़ा टूर्नामेंट जीतकर वापसी करने का मौका है। हालांकि, टीम की कुछ कमजोरियां उसे जीत से दूर कर सकती हैं। आइए जानते हैं तीन बड़े कारण, जो भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में रोड़ा बन सकते हैं।
खराब फॉर्म में रोहित-विराट
भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे बड़े प्लेयर्स, रोहित शर्मा और विराट कोहली का खराब फॉर्म टीम के लिए हार का कारण बन सकता है। हाल के टेस्ट मैचों में दोनों का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। रणजी ट्रॉफी में भी दोनों कुछ खास नहीं कर पाए। वनडे फॉर्मेट में इनकी लय ना मिल पाना भारत के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है। अगर ये सीनियर खिलाड़ी बड़ा प्रदर्शन नहीं कर पाए, तो टीम इंडिया की उम्मीदें टूट सकती हैं।
कई खिलड़ियों के पास वनडे क्रिकेट का कम अनुभव
2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होने के बावजूद BCCI ने साल 2024 में भारतीय टीम को सिर्फ 3 वनडे मैच खेलने का मौका दिया। पिछले 15 मुकाबलों में सिर्फ तीन वनडे मैच खेलकर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारी कैसे कर पाएगी? अन्य टीमें लगातार वनडे क्रिकेट खेल रही हैं, जबकि भारतीय खिलाड़ियों के पास इस फॉर्मेट का अभ्यास ही नहीं है। इससे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन प्रभावित हो सकता है।
दुबई में भारत का खराब रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कुछ मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेले जाएंगे, जहां भारतीय टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। 2021 टी 20 वर्ल्ड कप में इसी मैदान पर भारत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारकर ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गया था। दुबई की पिचें भारत के लिए मुश्किल साबित हो सकती हैं, और पाकिस्तान-न्यूजीलैंड जैसी टीमें इसका फायदा उठा सकती हैं।
क्या टीम इंडिया कर पाएगी वापसी?
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है, लेकिन इस बार कई चुनौतियां उसके सामने हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी, खिलाड़ियों की फॉर्म और वनडे क्रिकेट में अभ्यास की कमी जैसे मुद्दे टीम की राह मुश्किल कर सकते हैं।