क्रिकेटखेलताजा खबर

चैंपियंस ट्रॉफी तक भारत के कप्तान होंगे रोहित शर्मा, उपलब्धियों को देख कर BCCI ने लिया निर्णय, 19 फरवरी से टूर्नामेंट

रोहित शर्मा 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी तक भारतीय टीम के कप्तान बने रहेंगे। उनकी कप्तानी में टीम ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं, जिसके वजह से उन्हें एक और मौका दिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित की कप्तानी में भारत ने 2023 ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया। साथ ही 2024 में बारबाडोस में टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर शानदार वापसी की। उनकी लीडरशिप में टीम 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक भी पहुंची। हालांकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के 3-1 से हारने और रोहित के प्रदर्शन में गिरावट के बाद उनकी कप्तानी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। 

20 फरवरी को भारत का पहला मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा। शनिवार और रविवार को हुई रिव्यू मीटिंग में जसप्रीत बुमराह को भविष्य का कप्तान बनाने पर भी चर्चा हुई।

10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारा भारत

भारतीय टीम को हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। यह 10 साल बाद हुआ है जब भारत ऑस्ट्रेलिया से बाइलेटरल सीरीज हारा है। इसके पहले पिछली बार टीम 2014 में हारी थी।

इसके अलावा, भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी 3-0 से हार झेलनी पड़ी। लगातार हारने के कारण भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल तक नहीं पहुंच सका। 

सामने आई बुमराह को कप्तान बनाने की बात 

रोहित शर्मा के साथ रिव्यू मीटिंग में बुमराह को कप्तान बनाए जाने पर भी चर्चा हुई। बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट जीता था। हालांकि सिडनी में टीम को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। लेकिन इस सीरीज में बुमराह के प्रदर्शन की तारीफ हुई। वे 32 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट चुने गए।

संबंधित खबरें...

Back to top button