Refresh

This website peoplesupdate.com/sports-cricket-news-india-vs-australia-ind-aus-4tht-est-day-3-live-score-update-rishabh-pant-ravindra-jadeja-rohit-sharma/ is currently offline. Cloudflare\'s Always Online™ shows a snapshot of this web page from the Internet Archive\'s Wayback Machine. To check for the live version, click Refresh.

क्रिकेटखेलताजा खबरराष्ट्रीय

IND vs AUS : मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश की सेंचुरी, वाशिंगटन के साथ भारत को फॉलोऑन से बचाया

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के तीसरे दिन नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा। इस तरह भारत ने एक दमदार वापसी की है। एक समय टीम पर फॉलोऑन का खतरा था, लेकिन फिलहाल वह 116 रनों से पीछे चल रही है। मेलबर्न में शनिवार को तीसरे दिन के खेल के अंत तक भारत ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 358 रन बनाए। रेड्डी 105 रन बनाकर और मोहम्मद सिराज 2 रन के स्कोर पर नाबाद हैं।

रेड्डी और सुंदर की साझेदारी ने बचाया फॉलोऑन 

टीम इंडिया ने दिन की शुरुआत 164/5 के स्कोर से की। ऋषभ पंत ने अपनी पारी को 6 रन और रवींद्र जडेजा ने 4 रन से आगे बढ़ाया। पहले सत्र में पंत 28 और जडेजा 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जिससे टीम का स्कोर 221/7 हो गया। इसके बाद नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने 8वें विकेट के लिए 285 गेंदों पर 127 रनों की अहम साझेदारी की और फॉलोऑन बचाया। सुंदर 162 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए।

ऑस्ट्रेलिया से पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 3-3 विकेट लिए। नाथन लायन को 2 विकेट मिले। एक दिन पहले शुक्रवार, 27 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button