अंतर्राष्ट्रीयक्रिकेटखेलताजा खबरराष्ट्रीय

IND vs AUS : 20 की औसत से 200 विकेट लेने वाले पहले बॉलर बने बुमराह, SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का इतिहास

रविवार 29 दिसंबर को जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वह 20 से कम की औसत से 200 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले बॉलर बन गए हैं। इसके साथ वह SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा 142 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में अब तक 29 विकेट अपने नाम किए हैं।

बुमराह ने तोड़े कई रिकार्ड्स 

इसके साथ जसप्रीत बुमराह ने कई रिकार्ड्स कायम किए। 

  1. SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले इंडियन

जसप्रीत बुमराह SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 58 मैचों में 142 विकेट लिए हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 67 मैचों में 141 विकेट हासिल किए हैं।

  1. टेस्ट क्रिकेट में 20 से कम की औसत में सबसे तेज 200 विकेट 

जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में 20 से कम की औसत में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस सूची में कई वेस्टइंडीज गेंदबाज शामिल है। जोएल गार्नर, मैल्कम मार्शल, और कर्टली एम्ब्रोस ने 20 से अधिक की औसत के साथ 200 से ज्यादा विकेट लिए हैं।

  1. टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले सबसे तेज बॉलर

बुमराह टेस्ट में 200 विकेट हासिल करने वाले चौथे तेज गेंदबाज है। उन्होंने 8484 बॉल पर 200 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 34 वें ओवर में ट्रैविस हेड को आउट करके बुमराह ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

देखे ये लिस्ट…..

                      बॉलर 
जसप्रीत बुमराह (भारत) 202 विकेट (19.38)
मैल्कम मार्शल (वेस्टइंडीज)  376 विकेट (20.94)
जोएल गार्नर (वेस्टइंडीज) 259 विकेट (20.97)
कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज) 405 विकेट (20.99)
फ्रेड ट्रूमैन (इंग्लैंड) 307 विकेट (21.57)
ग्लेन मैक्ग्राथ (ऑस्ट्रेलिया) 563 विकेट (21.64)

संबंधित खबरें...

Back to top button