ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

पत्रकार से मारपीट मामले में सलमान खान को राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज किया केस

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को पत्रकार से मारपीट मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिली है। दरअसल, एक पत्रकार अशोक पांडे ने साल 2019 में सलमान खान पर केस दर्ज करवाते हुए कहा था कि, एक्टर ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें डराया- धमकाया है। इसी मामले को बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज करते हुए एक्टर को सभी आरोपों से बरी कर दिया है।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने आदेश में क्या कहा?

कोर्ट ने कहा कि, ज्यूडिशियल प्रोसेस केवल इसलिए बे-मतलब हैरेसमेंट का जरिया नहीं होना चाहिए, क्योंकि आरोपी एक सेलिब्रिटी है। जस्टिस डांगरे ने 30 मार्च को सलमान और उनके बॉडीगार्ड नवाज की दायर एप्लिकेशन को एक्सेप्ट कर लिया और लोअर कोर्ट की तरफ से जारी की गई कार्यवाही और समन को भी रद्द कर दिया था। कोर्ट ने कहा कि, “सब्सटेंशियल जस्टिस के लिए मैं इस विवादित आदेश को रद्द करना सही समझती हूं।”

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, 24 अप्रैल, 2019 के दिन जब सलमान खान साइक्लिंग कर रहे थे। तभी पत्रकार अशोक पांडे ने उनका वीडियो शूट करने की कोशिश की। अशोक पांडे का कहना था कि, इसके लिए उन्होंने एक्टर की सिक्योरिटी से परमिशन भी ली थी। लेकिन वीडियो शूट करने के दौरान उनके साथ बदसलूकी की गई। जिसके बाद पत्रकार ने सलमान खान और उनके बॉडीगर्ड के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। उनपर आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया।

सलमान ने हाईकोर्ट का किया रुख

मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मार्च 2022 में सलमान खान और उनके बॉडीगर्ड नवाज शेख के खिलाफ समन जारी करते हुए उन्हें 5 अप्रैल 2022 को कोर्ट के सामने पेश होने का आदेश दिया था। वहीं सलमान खान ने समन को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट का रुख किया था। 5 अप्रैल 2022 को कोर्ट ने समन पर रोक लगा दी थी।

ये भी पढ़ें- सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, एक नाबालिग को हिरासत में लिया

संबंधित खबरें...

Back to top button