ताजा खबरराष्ट्रीय

लखनऊ में हादसा : ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला बिल्डिंग ढही, 4 की मौत, कई लोग मलबे में दबे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में एक तीन मंजिला इमारत शनिवार शाम करीब पांच बजे ढह गई। इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है और 17 घायल लोगों को अस्पाताल में भर्ती कराया गया। 4 लोंगो की मौत की पुष्टि कमिश्नर ने की है, मरने वालों में दो के नाम पंकज और धीरज हैं।

वहीं, हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। सूचना मिलते ही NDRF की एक टीम, SDRF की दो टीमें, फायर बिग्रेड और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गईं। सभी टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं।

https://x.com/ANI/status/1832402563330703628

घायलों को भेजा अस्पताल

अधिकारी ने बताया कि इस इमारत का उपयोग गोदाम के तौर पर किया जा रहा था। उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक, इस घटना में घायल 17 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। राहत कार्य अब भी जारी है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि यह तीन मंजिला इमारत थी जिसमें कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका

पुलिस सूत्रों ने बताया कि भवन का उपयोग गोदाम के तौर पर किया जा रहा था। इस भवन के मलबे में अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने कहा कि यह घटना सरोजनी नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में शाम करीब पांच बजे घटी। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के बचाव दल को राहत कार्य में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही हैं।

सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों, SDRF और NDRF की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

संबंधित खबरें...

Back to top button