जबलपुरमध्य प्रदेश

तेज रफ्तार कार का कहर : स्कूल जा रहे 4 बच्चों को मारी टक्कर, एक की मौत, 3 घायल

मप्र में आए दिन स्कूली बच्चे सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं। सोमवार को नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव-जबलपुर स्टेट हाईवे-22 पर एक तेज रफ्तार कार ने पैदल स्कूल जा रहे चार छात्र-छात्राओं को टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। जबकि, दो छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, एक छात्र को गोटेगांव के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घर से स्कूल के लिए निकले थे बच्चे

जानकारी के मुताबिक, मानेगांव तिराहा निवासी समीर पिता हरिशंकर ठाकुर (14), बसंत पिता घनश्याम साहू (14), ललिता पिता बसंत कहार (16), चंदा पिता शिवराज ठाकुर (16) पैदल ग्राम गुंदरई के स्कूल जा रहे थे। इस दौरान गोटेगांव से नरसिंहपुर की ओर जा रही कार क्रमांक एमपी 04 टीए 9561 ने छात्र-छात्राओं को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे चारों छात्र-छात्राएं घायल हो गए।

घायलों को अस्पताल में किया भर्ती

घायलों को तत्काल इलाज के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इसी दौरान एक छात्र समीर ठाकुर की मौत हो गई। ललिता एवं चंदा को जिला अस्पताल नरसिंहपुर में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक छात्र को गोटेगांव के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार कार में 4 लोग सवार थे। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: जबलपुर : स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, घायल बच्चों को अस्पताल में किया भर्ती; साइकिल सवार को बचाने में हुआ हादसा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button