मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में सड़क हादसा हो गया है। मझौली थाना अंतर्गत तेज रफ्तार बस और बाइक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक के पीछे बैठे युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिसे गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
साले-जीजा अपने गांव लौट रहे थे
ग्राम सिलहटी निवासी 32 वर्षीय छोटू उर्फ विनोद बर्मन (साला), 35 वर्षीय बबलू बर्मन (जीजा) के साथ बाइक से जबलपुर किसी काम के लिए गया हुआ था। देर शाम दोनों अपने गांव सिलहटी लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार बस और बाइक की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की बाइक के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मझौली भेज दिया है।