
हरियाणा के सोनीपत जिले में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 44 पर तेज रफ्तार बोलेरो ने आगे चल रहे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, 6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, हादसा गन्नौर थाना क्षेत्र के गढ़ी कला गांव के पास हुआ है। सोनीपत के नेशनल हाईवे-44 पर एक बोलेरो कई सवारियां लेकर दिल्ली की ओर जा रही थी। इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली और बोलेरो की टक्कर हो गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई।
बोलेरो के परखच्चे उड़े
हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही सोनीपत पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है।
मृतकों के नाम
संदीप, पुत्र महेंद्र (22 वर्ष, मेरठ) पिकअप ड्राइवर
दुलारी, पत्नी गजराम (45 वर्ष, रतनगढ़) सवारी
पूजा, पुत्री संजय (20 वर्ष, होजरी) सवारी
सतबीरी, पत्नी अनुज (26 वर्ष, होजरी) सवारी
घायलों के नाम
सूरत (होजरी निवासी)
सोनू (मेरठ निवासी)
नीशू (बिजनौर निवासी)
श्यामा (बिजनौर निवासी)
अंकित (अमरोहा निवासी)
ये भी पढ़ें- हरियाणा में भीषण हादसा: हाईवे पर ट्रक से टकराकर आग का गोला बनी कार, जिंदा जले 3 लोग