मध्य प्रदेश

हनुवंतिया जल महोत्सव का आगाज : सीएम शिवराज ने की बोटिंग, बोले- सिंगापुर के सेंटोसा से सुंदर है हनुवंतिया

मध्यप्रदेश के खंडवा स्थित स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले हनुवंतिया टापू में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिंगापुर के सेंटोसा से हनुवंतिया सुंदर है। अगले साल से यहां हेलिकॉप्टर और स्कूबा डाइविंग भी शुरू की जाएगी। जिससे यहां आने वाले टूरिस्ट्स हेलिकॉप्टर से हनुवंतिया के नजारे को देख सकें। उन्होंने यहां नाइट सफारी शुरू करने की बात भी कही। सीएम ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में हनुवंतिया ने विशेष स्थान बनाया है। सिंगापुर खंडवा जिले और हनुवंतिया से सुंदर नहीं है। सैलानी टापू को भी डेवलप कर रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह ने कन्या पूजन भी किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की बोटिंग।

ये होंगे आकर्षण के केंद्र

जल महोत्सव के दौरान लग्जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्विंग और जिप साइकिल आकर्षण का केंद्र रहेंगे। पर्यटक एडवेंचर से संबंधित सभी गतिविधियों जैसे पैरामोटरिंग, स्पीड बोट, जेट स्काई, पैरासेलिंग, मोटर बोट राइडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, क्रूज बोटिंग, आइलैंड कैम्पिंग, साइकिलिंग, स्टार गेजिंग, बर्ड वॉचिंग आदि का भी आनंद ले सकेंगे।

104 लग्जरी स्विस टेंट्स, 1 नवंबर से है संचालित

इंदिरा सागर बांध में स्थित हनुवंतिया टापू में पर्यटकों के लिए टेंट सिटी का संचालन 1 नवंबर 2021 से किया जा रहा है। जिसमें 104 लग्जरी स्विस टेंट्स के साथ कॉर्पोरेट सम्मेलनों के लिए एसी हॉल की भी सुविधा होगी। महोत्सव के दौरान कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। पर्यटकों को मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। टेंट सिटी में विभिन्न स्थानों पर भी सैनिटाइजर स्टैंड लगाए जाएंगे।

मध्यप्रदेश से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button