भोपाल

पीपुल्स इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया स्टडीज में ‘मीडिया 30 अवर्स’ का विशेष प्रशिक्षण

पीपुल्स इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया स्टडीज द्वारा पीपुल्स कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर के स्टूडेंट को मीडिया 30 अवर्स का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप उच्च शिक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए वैल्यू एडेड कोर्स के अंतर्गत दिया गया। इसमें छात्रों को प्रिंट मीडिया से अवगत कराने के लिए पीपुल्स समाचार के डिप्टी स्टेट एडिटर डॉ. राजीव अग्निहोत्री उपस्थित थे। डॉ. अग्निहोत्री ने प्रिंट मीडिया से जुड़ी बारीकियों से अवगत कराने के साथ ही स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब भी दिए। कार्यक्रम में मीडिया कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. असमा रिजवान ने भी छात्रों को मीडिया जगत के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। साथ ही प्रशिक्षण के समापन पर छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में मीडिया कॉलेज की प्राध्यापक रचना सक्सेना, सहायक प्राध्यापक उमेश सक्सेना, कीर्ति शर्मा और पंकज शर्मा उपस्थित थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button