अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

मैक्सिको में भीषण सड़क हादसा : ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 41 लोगों की मौत

मैक्सिको सिटी। दक्षिणी मैक्सिको के टबैस्को राज्य में एक भयानक सड़क हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना शनिवार तड़के छोटे शहर एस्कार्सेगा के पास हुई, जब एक यात्री बस ट्रक से टकरा गई। राज्य की सरकार ने एक बयान में कहा कि, बस में 48 यात्री सवार थे, जिनमें से 38 यात्रियों और दो ड्राइवरों की मौत हो गई। ट्रक के ड्राइवर की भी मौत हो गई। बस कैनकन से टबैस्को आ रही थी। हादसे के बाद बस में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर राख हो गई।

हादसे के बाद की तस्वीर।

कैसे हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस कैनकन से टबैस्को की ओर जा रही थी। हादसे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है, लेकिन कोमलकाल्को के मेयर ओविडियो पेराल्टा ने इसकी पुष्टि की और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई। टबैस्को राज्य सरकार ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि, बस पूरी तरह जल गई। क्योंकि ट्रक से टक्कर के बाद उसमें आग लग गई थी। हादसा शनिवार सुबह एस्कार्सेगा शहर के पास हुआ। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान की जा रही है, जबकि घायल यात्रियों की हालत अब स्थिर है।

कंपनी ने हादसे पर जताया शोक

रिपोर्ट के मुताबिक, टूर अकोस्टा नामक बस ऑपरेटर की बस टूरिस्टों को लेकर सफर पर निकली थी। ऑपरेटर के अनुसार, बस में करीब 48 लोग सवार थे, जो हादसे का शिकार हुए। कंपनी ने मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई और हादसे के लिए खेद व्यक्त किया। साथ ही, उन्होंने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा कैसे हुआ और बस की स्पीड कितनी थी। दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कंपनी ने यह भी कहा कि पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा। घायलों ने बताया कि, आग ने कुछ ही पलों में पूरी बस को चपेट में ले लिया था। बस पिघलती गई और लोगों की चीखें धीरे-धीरे शांत होती चली गईं, लेकिन कोई भी उन्हें बचा नहीं सका।

ये भी पढ़ें- ट्रंप ने जो बाइडेन की सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द की, खुफिया ब्रीफिंग पर भी रोक, पूर्व राष्ट्रपति की याददाश्त पर सवाल उठाए

संबंधित खबरें...

Back to top button