
जुबा। दक्षिण सूडान में चीन की ऑयल कंपनी का यात्रा प्लेन क्रैश हो गया है। इस विमान हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो चीनी और एक भारतीय भी शामिल हैं। बता दें कि विमान में 21 यात्री सवार थे। सिर्फ एक व्यक्ति की ही जान बची है।
दक्षिणी सूडान के सुदूर इलाके में क्रैश हुआ प्लेन
यूनिटी स्टेट के सूचना और संचार मंत्री गैटवेच बिपाल ने बताया कि विमान यूनिटी स्टेट से दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा जा रहा था। सूडान के अधिकारियों के मुताबिक, ऑयल कंपनी का यह प्लेन दक्षिणी सूडान के सुदूर इलाके में क्रैश हुआ है। इसे तेल कंपनी ने किराए पर लिया था। बताया जा रहा है कि चीन की ग्रेटर पायनियर ऑपरेटिंग कंपनी ने इस प्लेन को लिया था।
घटना के कारणों की जांच जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में सवार सभी यात्री तेल कंपनी के कर्मचारी थे। संयुक्त राष्ट्र से संबधित रेडियो मिराया ने फ्लाइट मैनिफेस्ट का हवाला देते हुए कहा कि पीड़ितों में से ज्यादातर दक्षिण सूडानी के स्थानीय निवासी थे। फिलहाल, अधिकारियों द्वारा घटना के कारणों को लेकर जांच की जा रही है।