अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

साउथ कोरिया में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक: सरकारी दफ्तरों पर झंडा आधा झुका, अधिकारी बांधेंगे काला रिबन

साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश हादसे के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने देश में 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान सरकारी दफ्तरों पर झंडा आधा झुका रहेगा और सभी सरकारी अधिकारी काला रिबन बांधेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सभी एयरलाइन सिस्टम की जांच के भी आदेश दिए है।

हादसे में हुई 179 लोगों की मौत

बता दें यहां रविवार को बैंकॉक से आ रही जेजू एयर की एक फ्लाइट मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गई। इस हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों को जिंदा बचा लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वालों में 84 पुरुष और 85 महिलाएं हैं। जबकि 10 शवों के जेंडर पता नहीं चल पाए है। मरने वालों में से 146 लोगों की पहचान कन्फर्म हो चुकी है, बाकी बचे लोगों की पहचान जानने के लिए DNA टेस्ट किया जाएगा। इसी हादसे को देखते हुए साउथ कोरिया में कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने देश में 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

क्रू मेंबर को हादसे के बारे में कुछ याद नहीं

कोरियन टाइम्स के मुताबिक हादसे में बच गए दोनों क्रू मेंबर पैसेंजर्स की मदद के लिए प्लेन के पिछले हिस्से में तैनात थे। इनमें से एक क्रू मेंबर सदमे में हैं। वे बार-बार पूछ रहे हैं कि उन्हें क्या हुआ है? और वह यहां क्यों हैं? डॉक्टर का कहना है कि उनके बाएं कंधे में फ्रैक्चर और सिर में चोटें आईं हैं, लेकिन उनका स्वास्थ्य स्थिर हैं। 25 साल की फ्लाइट अटेंडेंट क्वोन भी इस हादसे में बाल-बाल बच गईं। उनका भी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। क्वोन को भी हादसे के बारे में कुछ याद नहीं है।

ब्लैक बॉक्स किया गया बरामद

अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने दोनों विमान के मलबे से ब्लैक बॉक्स- फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद कर लिए हैं।एजेंसी का कहना है कि फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर को मामूली नुक़सान पहुंचा है जबकि वॉयस रिकॉर्डर सही सलामत है।

हादसे के कारणों की जांच में मदद करेगा अमेरिका

वहीं अमेरिका ने कहा है कि हादसे के कारणों की जांच में उसकी टीम दक्षिण कोरिया का मदद करेगी। अमेरिका की नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) के अनुसार इस टीम में एनटीएसबी के सदस्य, बोइंग और संघीय विमानन प्रशासन के जांचकर्ता शामिल होंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button