नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया। उन्होंने ट्वीट कर अपने संन्यास की घोषणा की। 38 वर्षीय स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी-20 आई मैच खेले हैं। 2019 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
स्टेन का ट्वीट
स्टेन ने अपने ट्वीट में कहा ‘आज मैं आधिकारिक तौर पर उस खेल से संन्यास ले रहा हूं, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। बताने के लिए बहुत सारी खट्टी मीठी यादें हैं। परिवार से लेकर टीम के साथियों तक, पत्रकारों से लेकर प्रशंसकों तक सभी का धन्यवाद।’ स्टेन ने आगे कहा, ‘ट्रेनिंग, मैच, ट्रैवल, जीत, हार, खुशी और भाईचारे के 20 साल हो गए हैं। धन्यवाद देने के लिए बहुत सारे चेहरे हैं।’
Announcement. pic.twitter.com/ZvOoeFkp8w
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) August 31, 2021
फिटनेस की समस्या से जूझ रहे थे
स्टेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए साल 2004 में टेस्ट से डेब्यू किया था। इस तेज गेंदबाज ने 2019 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। स्टेन काफी समय से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे थे। प्रोफेशनल स्तर पर उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला इसी साल पीसीएल के दौरान क्वैटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेला था। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच श्रीलंका के खिलाफ मार्च 2019 में खेला था। ‘स्टेन गन’ के नाम से मशहूर इस दिग्गज गेंदबाज ने टेस्ट में 439, वन-डे में 196 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 64 विकेट चटकाए हैं।
फॉर्मेट मुकाबले विकेट
टेस्ट- 93, विकेट– 439
वनडे- 125, विकेट- 196
टी-20- 47, विकेट– 64
स्टेन के कुछ रिकॉर्ड
- डेल स्टेन साउथ अफ्रीका के लिए लाल गेंद के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।
- उन्होंने 93 टेस्ट मैचों में 22.95 की शानदार औसत के साथ कुल 439 विकेट चटकाए।
- उन्होंने 5 बार एक मैच में 10 और 26 बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
- उन्होंने 125 वनडे में 25.95 की औसत के साथ 196 विकेट झटके हैं।
- 47 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में उन्होंने 64 विकेट लिए हैं।
- स्टेन दुनिया के एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जो ICC टेस्ट रैंकिग्स में 2008 से 2014 तक करीब छह साल लगातार नंबर-1 गेंदबाज रहे।