क्रिकेटखेलताजा खबर

दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित मैच में भारत को पांच विकेट से हराया

तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला : दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 से बनाई बढ़त

गक्बेरहा/द. अफ्रीका। दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बढत बना ली। भारत ने बारिश से पारी में खलल डालने से पहले 19.3 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाया था। दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस पद्धति जीत के लिए 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला था। टीम ने 13.5 ओवर में पांच विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स 27 गेंद में 49 रन का योगदान दिया। भारत के लिए मुकेश कुमार ने दो विकेट लिए।

बता दें कि पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। सीरीज का अंतिम मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा। जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिंबसर को जोहैनेसबर्ग में, दूसरा मैच 19 को पोर्ट एलिजाबेथ और तीसरा मैच 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा।

सूर्यकुमार और रिंकू ने लगाए अर्धशतक

युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह और कप्तान सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 48 गेंद में 70 रन की साझेदारी के दम पर से भारत ने 19.3 ओवर में 180 रन बनाए। टीम के लिए सूर्यकुमार ने 36 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 56 रन और रिंकू सिंह ने 39 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68* रन की पारी खेली।

संबंधित खबरें...

Back to top button