क्रिकेटखेल

सौरव गांगुली ने चयन समिति के आरोपों पर दिया बयान, बोले- BCCI अध्यक्ष के जो काम है वही करता हूं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली कुछ दिनों से विवादों में हैं। गांगुली ने अध्यक्ष के तौर पर चुनौतीपूर्ण 26 महीनों के अंदर कई तरह की आलोचनाओं का सामना किया, जिसमें उन्हें कोविड-19 के कारण पैदा हुई परेशानियों से तो रूबरू होना ही पड़ा। उन पर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने और महिला क्रिकेट के लिए ज्यादा कुछ नहीं करने के आरोप भी लगे हैं। इस पर बोर्ड अध्यक्ष ने चुप्पी तोड़ी है।

ये भी पढ़ें: Laureus Awards: नीरज चोपड़ा लॉरियस वर्ल्ड ब्रेकथ्रू ऑफ द ईयर अवाॅर्ड के लिए नॉमिनेटेड, ये सम्मान पाने वाले तीसरे भारतीय

आधारहीन आरोपों का जवाब देने की जरूरत नहीं है

सौरव गांगुली ने एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में खुद पर लगे आरोपों को खारिज ही नहीं किया, बल्कि अपने आलोचकों को भी याद दिलाया कि बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले मशहूर क्रिकेटर थे और 424 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके थे, जिसमें 113 टेस्ट शामिल थे। उन्होंने कहा- मुझे किसी भी तरह के आधारहीन आरोपों का जवाब देने की जरूरत नहीं है। मैं बोर्ड का अध्यक्ष हूं और इसके नाते जो भी काम मेरे जिम्मे आते हैं मैं सिर्फ वही करता हूं।

सोशल मीडिया पर चल रही फोटो पर कहा

गांगुली ने आगे कहा, मैंने सोशल मीडिया पर एक फोटो देखी जिसमें मुझे चयन समिति की बैठक में बैठे हुए दिखाया जा रहा था। ये फोटो BCCI ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज के लिए चयन समिति की बैठक की तस्वीर को साझा किया था, जिसमें बोर्ड अध्यक्ष भी कैमरे के लिए पोज दे रहे थे। इस गांगुली ने कहा कहा, ‘मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि यह फोटो (जिसमें गांगुली, जय शाह, कप्तान विराट कोहली और संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज बैठे हैं) चयन समिति की बैठक की नहीं थी। जयेश जॉर्ज चयन समिति का हिस्सा नहीं हैं। मैं भारत के लि, 424 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुका हूं। कभी कभार लोगों को यह दिलाने का विचार बुरा नहीं है।’

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड स्विमिंग चैंपियनशिप दूसरी बार स्थगित, अब जुलाई 2023 में होगी, जानें इसकी वजह

जय शाह के साथ रिश्ते पर बोले गांगुली

BCCI में पिछले 26 महीनों में जय शाह के साथ रिश्ते पर सौरव गांगुली ने अपनी राय रखी है। गांगुली ने कहा, ‘जय के साथ मेरा शानदार रिश्ता है। वह अच्छा मित्र है और विश्वासपात्र सहयोगी है। मैं, जय, अरूण (धूमल) और जयेश (जॉर्ज) हम इन दो वर्षों में विशेषकर कोविड-19 के मुश्किल दौर में बोर्ड को आगे ले जाने में मिलकर काम कर रहे हैं। यह सुनिश्चित करने के लिये क्रिकेट खेला जाए। मैं कहूंगा कि ये दो साल शानदार रहे। हमने बतौर टीम ऐसा किया है।’

ये भी पढ़ें: भज्जी ने BCCI पर लगाए आरोप: कहा- बोर्ड में नहीं थी पहचान इसलिए नहीं मिली कप्तानी

संबंधित खबरें...

Back to top button