अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी दिवाली के मौके पर धमाका करने को तैयार है। अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था और अब फाइनली फिल्म रिलीज हो गई है। हालांकि, खबर सामने आ रही है कि फिल्म को ग्लोबली 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। ये फिल्म देश में करीब 4 हजार और विदेशों में 1250 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।
क्या है सूर्यवंशी की कहानी?
फिल्म की कहानी मुंबई पर होने वाले आतंकवादी हमले पर आधारित है। मुंबई पर लश्करों द्वारा एक अटैक करने का प्लान बनाया जा रहा है और इसे रोकने की जिम्मेदारी दी जाती है एंटी टेररिज्म स्कॉट के वीर सर्यवंशी को। सूर्यवंशी को हर हार में ये अटैक होने से बचाना है। सूर्यवंशी की मदद के लिए सिंघम और सिंबा भी आते हैं। तीनों मिलकर कैसे इस अटैक को रोकेंगे और क्या होगा इसका एंड ये देखना काफी मजेदार होगा।