
इंदौर। शहर के समीप क्षिप्रा थाना क्षेत्र में रहने वाले 17 वर्षीय बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना ने रिश्तो को तार-तार किया है। बताया जा रहा है कि पिता अपने बेटे को नशा करने और आवारा दोस्तों के साथ रहने से मना करता था। लेकिन बेटे को यह बात नागवार गुजरी और उसने अपने पिता के सीने में चाकूमार हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
पिता ने नशा और दोस्तों के साथ घूमने से किया था मना
जानकारी के मुताबिक, क्षिप्रा थाना क्षेत्र में रहने वाले नाबालिग बेटे द्वारा द्वारा अपने पिता की हत्या कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी सुनील मेहता ने बताया कि गोविंदपुरा इलाके में रहने वाले मृतक लक्ष्मण मेवाती के नाबालिग बेटे ने देर रात चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी है। लक्ष्मण के 5 बेटे हैं। लक्ष्मण भी इलाके में मजदूरी का काम ही करता था, लेकिन उसके 17 वर्षीय बेटे को कई बार उसने नशा करने और उसके आवारा दोस्तों के साथ रहने एवं उनके साथ घूमने फिरने से मना किया था।
#इंदौर : बेटे ने अपने #पिता को उतारा #मौत के घाट, #नशा करने और #आवारा_दोस्तों के साथ रहने से करता था मना, सीने में #चाकू मारकर की #हत्या, क्षिप्रा थाना क्षेत्र का मामला, देखें VIDEO ||#IndorePolice #Sonkilledhisfather #Kshiprapolicestation #Peoplesupdate pic.twitter.com/D9uaeitun4
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 24, 2023
आरोपी को भेजा बाल सुधार गृह
इसके चलते बुधवार को जब आरोपी घर पहुंचा तो लक्ष्मण ने उसे डांटा और उसे घर पर समय पर आने की बात कही। इस दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद बेटे ने अपने ही पिता के सीने में चाकुओं से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में बनी नाश्ते की दुकान में चोरी, CCTV कैमरे में आरोपी कैद; देखें VIDEO