ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

बचपन में पीटता था पिता, कलयुगी बेटे ने बड़े होकर लिया इंतकाम, रोंगटे खड़े करने वाला मामला

छतरपुर। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया, खटिया के बेंत से पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी। जब इस घटना की वजह सामने आई तो सबके होश उड़ गए। पुलिस आरोपी नरेंद्र रैकवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है। ये घटना गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 की है।

पिता से नफरत करता था नरेंद्र

पुलिस के मुताबिक, घरेलू विवाद के चलते यह घटना घटी। आरोपी ने पिता पूरन रैकवार के प्रति लंबे समय से चल रही नाराजगी को इस हत्याकांड का कारण बताया है। पुलिस अधीक्षक अगम जैन के अनुसार, बचपन में पिता पूरन रैकवार द्वारा आरोपी को पीटा जाता था। साथ ही, पिता ने उसकी मनपसंद शादी भी नहीं करवाई थी, जिससे आरोपी में गुस्सा भरा हुआ था। इन पुरानी बातों की वजह से नरेंद्र अपने पिता से नफरत करता था। आरोपी ने बचपन में अपने साथ हुई मारपीट की घटना का इंतकाम लिया है।

सजा काटकर आया था आरोपी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी नरेंद्र पर पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से एक मामले में वह हत्या के आरोप में जेल की सजा काटकर कुछ समय पहले ही वापस आया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी बेटे नरेन्द्र ने अपना जुर्म कबूल लिया है।

ये भी पढ़ें- Indore News : घोड़े की लात लगने से हॉर्स ट्रेनर की मौत, आश्रम में दौड़ने की ट्रेनिंग दे रहा था ट्रेनर

संबंधित खबरें...

Back to top button