ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सोहागपुर : दिसंबर में एक भी दिन नहीं खुले आंगनबाड़ी केंद्र, सेटेलाइट से खुली पोल, कमिश्नर के निरीक्षण में बड़ा खुलासा

सोहागपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। विकासखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों की वास्तविक स्थिति की जांच के लिए कमिश्नर केजी तिवारी ने सेटेलाइट तकनीक का उपयोग कर निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में गुरमखेड़ी और रेंगाखेड़ा के आंगनबाड़ी केंद्रों के पूरे दिसंबर महीने में एक भी दिन न खुलने की चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई।

मौके पर पहुंचकर की गई जांच

कमिश्नर के आदेश के बाद एसडीएम, सीईओ और नायब तहसीलदार को तीन अलग-अलग गांवों में जांच के लिए भेजा गया। जब अधिकारियों ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया, तो पाया कि केंद्र महीनों से बंद पड़े थे और योजनाओं का लाभ केवल कागजों में ही दिया जा रहा था।

जवाब देने में असमर्थ रहे अधिकारी

निरीक्षण के बाद जब जिला परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर और सहायक परियोजना अधिकारी से इस लापरवाही पर जवाब मांगा गया, तो वे कोई ठोस जवाब नहीं दे सके। अधिकारियों को इस घोर लापरवाही की जानकारी तक नहीं थी, जिससे यह साफ हो गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग नहीं की जा रही थी।

कागजों में ही चल रही सरकारी योजनाएं

यह पहला मामला नहीं है जब महिला एवं बाल विकास विभाग की लापरवाही उजागर हुई है। बीते कई वर्षों से सरकारी योजनाएं केवल कागजों में ही चल रही हैं, जबकि जमीनी स्तर पर स्थिति बिल्कुल अलग है। एक अधिकारी ने दबी जुबान में यह तक कहा कि जब आंगनबाड़ी केंद्र महीनों से नहीं खुले, तो फिर कागजों में दर्ज हितग्राही वास्तव में मौजूद भी हैं या नहीं, इसकी भी जांच होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- बीते दिनों में तीन दिल दहला देने वाली घटनाएं आईं सामने, वैवाहिक विवाद में आत्महत्या के नाटक में गई दंपति की जान…

संबंधित खबरें...

Back to top button