
भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी साल में सियासी घमासान शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार के साथ आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। ट्विटर पर जहां कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद एमपी कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया था। इस वीडियो में कांग्रेस बता रही है कि कर्नाटक में सत्य की जीत हुई है और अब मध्य प्रदेश की बारी है।
वहीं बुधवार को एमपी बीजेपी ने एक पोस्टर जारी कर कांग्रेस और पीसीसी चीफ कमलनाथ पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी ने पोस्टर में कमलनाथ को मध्य प्रदेश का लुटेरा बताया है। बीजेपी बजाय अपने नेताओं का प्रचार करने के, विरोधी नेताओं पर हमले की रणनीति अपना रही है।
पोस्टर में बताए झूठनाथ के दो काम
विधानसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर पार्टियां एक ओर जहां सरकार बनाने का दावा कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रही है। इस दौरान ट्विटर वॉर भी शुरू हो गया है। वहीं मध्य प्रदेश बीजेपी ने ट्वीट कर कांग्रेस और कमलनाथ पर निशाना साधा है। बीजेपी ने पोस्टर ट्वीट कर लिखा- झूठनाथ के दो काम-झूठ और लूट।
झूठनाथ के दो काम – झूठ और लूट। pic.twitter.com/1pM2dVexvK
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) May 17, 2023
एमपी बीजेपी ने ट्विटर पर जो पोस्टर जारी किया है, उसमें बाइक पर बैठे फिल्मनुमा पोस्टर जारी कर कमलनाथ को ‘लुटेरा मध्य प्रदेश का’ बताया है। वहीं कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पिक्चर प्रेजेंट्स और डायरेक्टेड बाय मध्य प्रदेश कांग्रेस लिखा है।
जनता ही इस अपमान का जवाब देगी : कांग्रेस
बीजेपी द्वारा कमलनाथ को पोस्टर में लुटेरा बताए जाने के बाद कांग्रेस बेहद गुस्से में है। प्रदेश कांग्रेस की मीडिया विंग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज खान का आरोप है कि सोशल मीडिया पर कमलनाथ का अपमान साफ दर्शाता है कि यह बीजेपी की होने वाली हार की बौखलाहट है। हफीज ने कहा कि इस प्रकार की स्तरहीन राजनीति से साफ है कि बीजेपी राजनीतिक मर्यादा भूल चुकी है और जनता ही इस अपमान का जवाब देगी।
कांग्रेस ने वीडियो में क्या दिखाया गया है?
पिछले दिनों कांग्रेस द्वारा जारी किए गए जिसमें कांग्रेस बता रही है कि कर्नाटक में सत्य की जीत हुई है और अब मध्य प्रदेश की बारी है। वीडियो में हनुमान जी तेज गति से बादलों से आते हुए भगवान श्री राम के पास पहुंचते हैं और कहते हैं कि प्रभु आपके आशीर्वाद से कर्नाटक में सत्य की जीत हुई। जिसके बाद हनुमान प्रभु श्रीराम से पूछते हैं कि, आगे क्या आज्ञा है। जिसके जवाब में प्रभु कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, हे हनुमान अब तुम मध्य प्रदेश की ओर रवाना हो जाओ। तुम्हें वहां भक्त कमलनाथ की विजय पताका लहरानी है।
#मध्य_प्रदेश : कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद #कांग्रेस ने जारी किया #वीडियो। जिसमें #भगवान_राम को #हनुमान को मध्य प्रदेश की ओर प्रस्थान कर भक्त #कमलनाथ की #विजय पताका लहराने का आदेश देते दिखाया गया है। #Congress #KarnatkaElection2023 #kamalnath @INCMP @OfficeOfKNath pic.twitter.com/kZOxhRzcYd
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 14, 2023
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस ने ट्वीट कर दावा किया है कि, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 50 सीट जीतना भी नामुमकिन है।