इंदौरमध्य प्रदेश

VIDEO : उज्जैन में सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स महाकुंभ का शुभारंभ, CM शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा

उज्जैन। राष्ट्रीयता के भाव को लेकर उज्जैन में आज से दो दिवसीय सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। विक्रम कीर्ति मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुभारंभ किया। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया मौजूद रहे। इस दौरान सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

सीएम ने महाकाल के किए दर्शन

सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स महाकुंभ का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधे श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने गर्भगृह के बाहर से बाबा महाकाल के दर्शन किए। इसके बाद मुख्यमंत्री नंदी हाल में बैठकर ध्यान लगाया। इस दौरान सीएम शिवराज बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए।

कांग्रेस ने फिर से झूठे वादे करना शुरू किया : सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस ने फिर झूठे वादे करना प्रारंभ कर दिया है। आज से मैं रोजाना कमलनाथ को उनके द्वारा किए गए वादे याद दिलवाऊंगा। उनके वचनपत्र में जो वचन दिए गए थे वो एक भी पूरे नहीं किए। इन्होंने कई फसलों का नाम लिखकर कहा था कि हम गेहूं हो, चना, सरसों या चावल हों, सभी का बोनस देंगे। सवा साल में एक को भी बोनस दिया? आखिर झूठ की भी हद होती है कमलनाथ जी।

कार्यक्रम में दिग्विजय पर हमला बोलते हुए कहा कि दिग्विजय जी की सरकार के समय सिमी का नेटवर्क मजबूत हो गया था, डकैतों का आतंक चरम पर था। मध्यप्रदेश में डकैतों के आतंक, सिमी के नेटवर्क और नक्सली गतिविधियों पर हमने प्रभावी प्रहार किया है।

नर्मदा जी मध्य प्रदेश की जीवनरेखा : सीएम

उज्जैन में आयोजित नेशनलिस्ट सोशल मीडिया कॉन्क्लेव में अपने संबोधन में सीएम शिवराज ने कहा कि आज नर्मदा जयंती है। नर्मदा जी मध्यप्रदेश की जीवनरेखा हैं और गुजरात व महाराष्ट्र पर भी अपनी कृपा की वर्षा कर रही हैं। मैं नर्मदा मैया के चरणों में प्रणाम करता हूं। नर्मदा जी की कृपा है, जिसके कारण मध्य प्रदेश में सिंचाई की क्षमता 45 लाख हेक्टेयर हो गई है और अब हमारा लक्ष्य इसे बढ़ाकर 65 लाख हेक्टेयर करने का है। मध्यप्रदेश के अन्न के भण्डार भरे हैं, इसमें मैया की सबसे बड़ी कृपा है।

सोशल मीडिया से नई क्रांति उत्पन्न हुई : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि सोशल मीडिया से नई क्रांति उत्पन्न हुई है। किसी भी विचार को प्रसारित करना हो, समर्थन अथवा राय बनानी हो, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से यह सब हो रहा है। मुंडे मुंडे मतिर्भिन्ना और एकं सद् विप्रा बहुधा वदन्ति। हर विचार का आदर भारत की धरती ने किया है।

सोशल मीडिया ने देश की मानसिकता बदली : सीएम

सोशल मीडिया ने भारत के जीवन मूल्य, परंपराएं, महापुरुष और हमारे धर्म को इस तरह स्थापित किया है कि जो पहले प्रभु राम के अस्तित्व को नकारते थे, अब राम नाम की माला जप रहे हैं। माथे पर त्रिपुंड लगाकर महाकाल महाराज के चरणों में लेटे हुए हैं। आज के युग में यदि आपको अपने विचारों का प्रसार करना है, अच्छे कामों को लोगों तक ले जाना है तो सोशल मीडिया अपरिहार्य है। इसने क्रांतिकारी परिवर्तन कर देश की मानसिकता बदली।

धार्मिक स्थल पुराने वैभव के साथ दमक रहे : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश के सभी प्राचीन एवं धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार की शुरुआत की गई। हमारे सभी धार्मिक स्थल अपने पुराने वैभव के साथ दमक रहे हैं। महाकाल मंदिर में दर्शन- पूजन के बाद महाकाल लोक अवश्य जाएं। सारे विश्व को “आत्मवत् सर्वभूतेषु” का भाव देने वाले हम हैं। आज G-20 की थीम वसुधैव कुटुंबकम की है। हमने यह माना कि एक ही चेतना समस्त जड़ और चैतन्य में अनुसूचित है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button